scriptयात्रियों की जान जोखिम में डाल रही 12 बसें सीज, कोई बिना परमिट तो किसी का फिटनेस नहीं मिला | 12 buses risking the lives of passengers were seized, some were without permit and some were found unfit | Patrika News
बाड़मेर

यात्रियों की जान जोखिम में डाल रही 12 बसें सीज, कोई बिना परमिट तो किसी का फिटनेस नहीं मिला

टीम ने 12 यात्री वाहन सीज किए। इस कार्रवाई से नियमों की अवहेलना कर वाहनों का संचालन करने वाले मालिकों में हड्कंप मच गया। कार्रवाई से बचने के लिए वे भागते हुए दिखाई दिए

बाड़मेरSep 19, 2024 / 09:33 pm

Mahendra Trivedi

travel buses seized
परिवहन विभाग के उडऩ दस्तों ने गुरुवार को बालोतरा क्षेत्र में परिवहन नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने 12 यात्री वाहन सीज किए। इस कार्रवाई से नियमों की अवहेलना कर वाहनों का संचालन करने वाले मालिकों में हड्कंप मच गया। कार्रवाई से बचने के लिए वे भागते हुए दिखाई दिए।

जोधपुर-बालोतरा की संयुक्त टीमें

परिवहन विभाग ने मोटर यान अधिनियम व नियमों का उल्लंघन कर वाहन संचालित करने, वाहनों का बकाया कर जमा नहीं करवाने आदि पर , परिवहन एवं सडक़ सुरक्षा विभाग के परिवहन आयुक्त ने इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके लिए जोधपुर रीजन के अधिनस्थ उडऩदस्तों को इन्टर डिस्ट्रिक ड्यूटी लगाई।

टीमों ने बनाए 66 चालान

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जे. पी. बैरवा के निर्देशन में संयुक्त गठित टीम में शामिल जिला परिवहन अधिकारी टिकूराम, परिवहन निरीक्षक राजेन्द्र मारू, गोकलराम ढाका, अशोक गंगवार, पुजारानी तिवारी ने कार्रवाई कर 12 यात्री वाहनों को सीज किया। जिला परिवहन कार्यालय में वाहनों को खड़ा करवाकर 3 लाख 47 हजार जुर्माना राशि वसूल की। इंटरडिस्ट्रिक्ट अभियान के अंतर्गत वाहनों के 66 चालान बनाए। इससे वाहनों से बकाया कर 6 लाख , कंपाउंडिंग राशि 8 लाख कुल 14 लाख के करीब विभाग को राजस्व प्राप्त होगा।

Hindi News / Barmer / यात्रियों की जान जोखिम में डाल रही 12 बसें सीज, कोई बिना परमिट तो किसी का फिटनेस नहीं मिला

ट्रेंडिंग वीडियो