scriptवैक्सीनेशन में युवाओं ने दिखाया उत्साह, सोशल डिस्टेंस भूले | 18 plus vaccination start in barmer | Patrika News

वैक्सीनेशन में युवाओं ने दिखाया उत्साह, सोशल डिस्टेंस भूले

locationबाड़मेरPublished: May 10, 2021 09:50:24 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

सिवाना में 25 पंजीकृत नहीं पहुंचेसुबह से ही लाइनें लग गई

वैक्सीनेशन में युवाओं ने दिखाया उत्साह, सोशल डिस्टेंस भूले

वैक्सीनेशन में युवाओं ने दिखाया उत्साह, सोशल डिस्टेंस भूले

बाड़मेर. जिले में 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू हुआ। पहले दिन बड़ी संख्या में युवा उत्साह के साथ टीकाकरण के लिए पहुंचे। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर किए जा रहे वैक्सीनेशन को लेकर जिले के दस स्थानों पर साइटों पर चिकित्सा विभाग की ओर व्यवस्था की गई। बाड़मेर में महावीर नगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण किया गया। यहां पर सुबह से ही लाइनें लग गई। पूर्व में पंजीकृत लोगों का यहां पर टीकाकरण किया गया।
सिवाना में 25 लोग नहीं आए
विभाग के अधिकारियों के अनुसार सिवाना सीएचसी पर बनाई गई साइट पर 25 लोग पंजीयन करवाने के बाद टीका लगवाने नहीं आए। अब उन्हें बाद में टीका लगाया जाएगा। वहीं चिकित्सा विभाग अब बिजली कर्मियों के ऑनस्पाट टीके लगाएगा।
नहीं थी सोशल डिस्टेंस
केंद्र पर सोशल डिस्टेंस कहीं नहीं दिखी। उत्साह के चलते युवाओं की संख्या यहां ज्यादा नजर आई। इसके कारण लाइनों में कहीं भी सोशल डिस्टेंस नहीं थी। यहां महिलाओं व पुरुषों की कतारें अलग-अलग लगी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो