बाड़मेर

16 लाख 75 हजार 287 मतदाताओं ने किया वोट, अब 4 जून का इंतजार

द्वितीय चरण के मतदान में बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने बढ़ चढकऱ मतदान करते हुए सर्वाधिक 75.93 प्रतिशत मतदान किया। इस दौरान मतदान केन्द्रों पर लम्बी लम्बी लाइनें देखने को मिली। लोकतन्त्र के इस महा उत्सव को एक त्यौहार के रूप में मनाते हुए मतदाताओं ने निर्भय होकर मतदान किया। मतदान दिवस पर 16 लाख 75 हजार 287 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 9,00,829 पुरुष, 7,74,456 महिला एवं 02 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है।

बाड़मेरApr 27, 2024 / 06:53 pm

Mahendra Trivedi

बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मेें लोकसभा आम चुनाव शांतिपूर्ण संपादित कर मतदान दलों ने देर रात ईवीएम मशीनों को राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में जमा करवाया गया। राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में ईवीएम स्ट्रांग रूम में कड़े पुलिस पहरे में रखी गई है। ईवीएम मशीनों में 11 प्रत्याशियों का भाग्य बंद है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्ट्रांग रूम में हाईटेक कैमरों से हर पल मॉनिटरिंग होगी। उन्होने बताया कि मतगणना 04 जून को की जाएगी।

बाड़मेर संसदीय क्षेत्र…सर्वाधिक 75.93 प्रतिशत मतदान

द्वितीय चरण के मतदान में बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने बढ़ चढकऱ मतदान करते हुए सर्वाधिक 75.93 प्रतिशत मतदान किया। इस दौरान मतदान केन्द्रों पर लम्बी लम्बी लाइनें देखने को मिली। लोकतन्त्र के इस महा उत्सव को एक त्यौहार के रूप में मनाते हुए मतदाताओं ने निर्भय होकर मतदान किया। मतदान दिवस पर 16 लाख 75 हजार 287 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 9,00,829 पुरुष, 7,74,456 महिला एवं 02 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। उन्होने बताया कि बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में कुल 75.93 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 76.54 प्रतिशत पुरुषों, 75.24 प्रतिशत महिलाओं एवं 22.22 प्रतिशत ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने अपनी सहभागिता निभाई। जिसमें सर्वाधिक मतदान बायतु विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया।

जैसलमेर-शिव-बाड़मेर-बायतु

जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र से कुल 2,05,117 मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें 1,12,990 पुरुष तथा 92,127 महिला मतदाता शामिल है। शिव विधानसभा क्षेत्र से 1,29,303 पुरुष एवं 1,11,251 महिलाओं समेत कुल 2,40,554 ने मतदान किया। वहीं बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में 1,14,031 पुरुष, 98,656 महिलाओं एवं 01 ट्रांसजेंडर समेत कुल 2,12,688 मतदाताओं ने मतदान किया। बायतु विधानसभा क्षेत्र में 1,11,688 पुरुष एवं 98,191 महिलाओं सहित कुल 2,09,879 मतदाताओं ने वोट किया।

पचपदरा-सिवाना-गुड़ामालानी-चौहटन

पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,80,323 मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें 94,967 पुरुष एवं 85,356 महिला मतदाता शामिल है। सिवाना विधानसभा क्षेत्र में 93,874 पुरुष एवं 83,228 महिला मतदाताओं समेत कुल 1,77,102 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से कुल 2,12,457 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 1,14,984 पुरुष एवं 97,473 महिला मतदाता शामिल है। चौहटन विधानसभा क्षेत्र से 1,28,992 पुरूष, 1,08,174 महिला एवं 01 ट्रांसजेंडर मतदाता समेत कुल 2,37,167 मतदाताओं ने मतदान किया।

Hindi News / Barmer / 16 लाख 75 हजार 287 मतदाताओं ने किया वोट, अब 4 जून का इंतजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.