प्रदेश आज यहां मिले नौ नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का मिलना लगातार जारी
बाड़मेरPublished: Jun 17, 2020 12:59:56 pm
बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमितों को मिलना लगातार जारी है। जिले के बालोतरा एवं सिवाना क्षेत्र में आज कोरोना पॉजिटिव के 9 मामले ( new corona positive case ) आए हैं...
बाड़मेर। बाड़मेर जिले में कोरोना संक्रमितों को मिलना लगातार जारी है। जिले के बालोतरा एवं सिवाना क्षेत्र में आज कोरोना पॉजिटिव के 9 मामले ( new corona positive case ) आए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि बालोतरा में 3, पारलू में 2, थापन, कालेवा, रेवाडा, बामसीन में एक-एक कोरोना पॉजिटिव आए हैं।