Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिनदहाड़े घर में घुस 98 वर्षीय वृद्धा को लूटा

- चौहटन की घटना...- वृद्धा को बंधक बनाकर छीनी नकदी, चाबियां मांग की मारपीट

2 min read
Google source verification
woman robbed,chauhtan

98-year-old woman robbed in chauhtan

चौहटन. सुनसान इलाके में लूट और रात में चोरी की वारदात यहां के लिए कोई नई बाल नहीं है, लेकिन मोहल्ले के बीचों-बीच दिनदहाड़े घर में घुसकर लूट की वारदात ने गुरुवार को कस्बेवासियों के कान खड़े कर दिए। गुरुवार शाम लूट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से वृद्धा को अकेली देखकर एक युवक घर में घुस गया तथा नकदी छीन ली। युवक ने बड़ी लूट को अंजाम देने की नीयत से वृद्धा को बंधक बनाकर कमरे की चाबियां मांगी और मारपीट शुरू कर दी। लेकिन उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे तो वह फरार हो गया। लोगों ने पुलिस को इतला देकर वृद्धा को अस्पताल पहुंचाया। बाद में वृद्धा के दोहिते चौहटन निवासी ओमप्रकाश पुत्र भूरचंद ओसवाल ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपकर मामला दर्ज करवाया।

शाम 5 बजे की घटना
रिपोर्ट में उसने बताया कि गुरुवार शाम करीब 5 बजे उसकी नानी ढेलीदेवी (98) अपने घर में अकेली बैठी थी। उन्हें अकेला देखकर शेरखान पुत्र बरकत खान मिरासी निवासी चौहटन अनधिकृत रूप से उसकी नानी के घर में घुस गया । आरोपित ने उसकी नानी की जेब से 500 रुपए छीन लिए तथा कमरे की चाबी मांगते हुए उसे बंधक बना लिया । इसके बाद पाटे के नीचे डालकर मारपीट करते हुए चाबियां बताने की जिद करने लगा। इस पर उसकी नानी चिल्लानी लगी तो आस-पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। इस पर आरोपित फरार हो गया। वृद्धा के दोहिते चौहटन निवासी ओमप्रकाश पुत्र भूरचंद ओसवाल ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपकर मामला दर्ज करवाया ।

आदतन अपराधी है आरोपित
ओमप्रकाश ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि आरोपित शेरखान आदतन चोर एवं अपराधी प्रवृत्ति का है। उसने कस्बे में ऐसी कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वृद्धा का इलाज शुरू करवाया है तथा मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की ।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग