आमजन से बीएसएफ के सामंजस्य का खेल बेहतर माध्यम’
Published: 04 Mar 2021, 07:23 PM IST
बाड़मेर. खेल से मानसिक और शारिरिक विकास होता है। आमजन के साथ हमारा सामंजस्य रखने में खेल एक बेहतरीन माध्यम है। आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहे जिससे कि बीएसएफ और आमजन के बीच रिश्ते और मधुर रहें। उक्त उद्गार सीमा सुरक्षा बल की 83वीं वाहिनी के कमांडेंट एमपी सिंह ने मरुगूंज संस्थान के सहयोग से शहीद उगमसिंह राठौड़ क्लब और 83वीं वाहिनी के मध्य खेले गए वॉलीबाल मैत्री मैच के समापन समारोह में व्यक्त किए।
मरुगूंज संस्थान के संयोजक रघुवीरसिंह तामलोर ने बताया कार्यक्रम संबंधी जानकारी दी।
इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी राकेश आनन्द, डिप्टी कमांडेंट चरणसिंह, कमल सागर शर्मा, संतु रजक, रणधीरसिंह, रवि श्योराण, वसुंधरा यादव और लायंस क्लब मालाणी के अध्यक्ष इंद्र पुरोहित, किशोर गोदारा, धीरेन्द्रसिंह तिबनियार,चुतर सिंह इन्द्रोई आदि मौजूद थे।
83वीं वाहिनी ने मारी बाजी,मोहिंद्रसिंह प्लयेर ऑफ द मैच
मैत्री वॉलीबाल मैच में का पहला सेट शहीद उगमसिंह राठौड़ क्लब ने 25 - 16 से जीत लेकिन अगले तीन सेट ८३वीं वाहिनी ने डिप्टी कमांडेंट मोहिंदरसिंह के बेहतरीन प्रदर्शन के बलबूते 25-21, 25-18 और 25- 24 से जीत मुकाबला अपने नाम कर दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Barmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज