दोनों चेचरे भाई, आईकार्ड से पहचान
हादसे के मृतक दोनों युवक आपस में चेचरे भाई थे। मौके से पुलिस को बैग मिला जिसमें मृतक गोरखाराम का आइकार्ड मिलने पर शवोां की शिनाख्त हुई। पुलिस ने पहचान के लिए बाइक के चेसिस नंबर से ट्रेस करने पर गोरखाराम के नाम वाहन का पंजीयन मिला।
तीन दमकल पहुंची आग बुझाने
हादसे में डम्पर का आगे का हिस्सा भी आग में जल गया। मौके से डम्पर चालक वाहन छोड़कर भाग गया। इस बीच सूचना पर फायर स्टेशन से तीन दमकलें मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया। स्टेशन प्रभारी ओमप्रकाश गोसांई ने बताया कि नगर परिषद की दो व नागरिक सुरक्षा की एक दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हादसे के मृतक दोनों युवक आपस में चेचरे भाई थे। मौके से पुलिस को बैग मिला जिसमें मृतक गोरखाराम का आइकार्ड मिलने पर शवोां की शिनाख्त हुई। पुलिस ने पहचान के लिए बाइक के चेसिस नंबर से ट्रेस करने पर गोरखाराम के नाम वाहन का पंजीयन मिला।
तीन दमकल पहुंची आग बुझाने
हादसे में डम्पर का आगे का हिस्सा भी आग में जल गया। मौके से डम्पर चालक वाहन छोड़कर भाग गया। इस बीच सूचना पर फायर स्टेशन से तीन दमकलें मौके पर पहुंची तथा आग पर काबू पाया। स्टेशन प्रभारी ओमप्रकाश गोसांई ने बताया कि नगर परिषद की दो व नागरिक सुरक्षा की एक दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।