scriptझोला छाप के खिलाफ कार्रवाई: दो दुकानें सीज | Action against satchel: two shops seized | Patrika News
बाड़मेर

झोला छाप के खिलाफ कार्रवाई: दो दुकानें सीज

– लाइसेंस पेश करने के निर्देश

बाड़मेरMay 06, 2021 / 12:27 am

Dilip dave

झोला छाप के खिलाफ कार्रवाई: दो दुकानें सीज

झोला छाप के खिलाफ कार्रवाई: दो दुकानें सीज

सिणधरी(बाड़मेर ). बाड़मेर जिले के सिणधरी क्षेत्र में झोला छाप चिकित्सकों के खिलाफ चिकित्सा विभाग ने कड़ा कदम उठाते हुए दो दुकानों को सीज किया। वहीं, संचालकों को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने के निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग की झोलाछाप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सेक्षेत्र के झोला छाप चिकित्सकों में हडक़म्प मच गया।
सिणधरी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.़ उमेदाराम चौधरी ने उक्त कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि उपखंड क्षेत्र के होडू, सरणू ,खारा महेचा, चाडों की ढाणी में अवैध क्लीनिक चलने की लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी।
इस पर विभाग ने इन गांवों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो दुकानों पर आवश्यक कागजात नहीं मिले, जिस पर इन दोनों दुकानों को सीज 5 कर संचालकों को नोटिस देकर 3 दिन में लाइसेंस पेश करने को कहा।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान मेडिकल दुकान पर अवैध तरीके से झोला छाप चिकित्सक मरीजों की जांच कर इलाज करते हुए पाए गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो