जेल में अलर्ट, बंदियों से मिलने पर रोक, आईसोलेशन वार्ड स्थापित
- जेल परिसर में नए बंदियों के लिए नया वार्ड स्थापित
- बैरक के पास आइसोलेशन वार्ड बनाया

बाड़मेर. कोरोना वायरस को लेकर देश पूरे में एहतियात बतरने के निर्देश के बाद जेल प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। यहां बाड़मेर जेल में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे बंदियों के परिजनों व अन्य की मुलाकात पर रोक लगा दी गई है। साथ ही नए बंदियों को अब नए वार्ड में रखा जा रहा है।
बाड़मेर जिला कारागृह में वर्तमान में 175 बंदियों को रखा गया है। जबकि जेल की क्षमता 159 बंदियों की है। हालांकि जेल प्रशासन ने बंदियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए परिसर में आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया है।
जहां चिकित्सक बंदियों को जांच कर सर्दी-जुखाम होने पर परामर्श दे रहे हैं। इसके अलावा पुलिस की ओर से भेजे जा रहे नए बंदियों को अलग बैरक में रखा जा रहा है।
वहीं जेल प्रशासन ने सभी बंदियों को मास्क उपलब्ध करवाकर कोरोना वायरस के बचाव की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है।
25 मार्च तक मिलने पर पाबंदी
बाड़मेर जिला कारागृह के मुख्य गेट पर जेल प्रशासन नोटिस चस्पा किया है। जिसमें लिखा है कि कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के प्रति जागरूकता व बचाव के लिए बंदियों से परिजनों/मित्रों/अधिवक्ताओं की मुलाकात व्यवस्था आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर आगामी एक सप्ताह 25 मार्च तक बंद की जाती है।
अब पाइए अपने शहर ( Barmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज