scriptशहर में पहले से ही पानी की समस्या, अब बिजली कटौती से पड़ रही दोहरी मार | Already water problem in the city now double damning from power cuts | Patrika News

शहर में पहले से ही पानी की समस्या, अब बिजली कटौती से पड़ रही दोहरी मार

locationबाड़मेरPublished: Oct 12, 2017 08:49:07 pm

Submitted by:

Moola Ram

-बिजली कटौती के कारण पूरे नहीं भरे जा रहे उच्च जलाशय-कुछ जगह कम दबाव से आ रहा पानी, कई क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित
 

Water problem in summer

Water problem in summer

बाड़मेर. प्रदेश में कोयले की कमी के चलते शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती जलापूर्ति व्यवस्था को बिगाड़ रही है। शहर में पहले से ही जलापूर्ति अनियमित हो रही है। उस पर बिजली की कटौती से पानी नहीं मिलना उपभोक्तओं पर भारी पड़ रहा है। कटौती के कारण उच्च जलाशयों समय पर भरे नहीं जा रहे हैं। इसके कारण प्रतिदिन कई मोहल्लों में जलापूर्ति बाधित हो रही है। ऐसे में लोगों को पानी के टैंकर मंगवाने पड़ते हैं।
जल भंडारण हो गया मुश्किल

कटौती होने के कारण विभाग को उच्च जलाशयों को भरने में परेशानी हो रही है। आधे जलाशय भरने के कारण पानी का दबाव नहीं बनने से आपूर्ति करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल का भंडारण करना भी मुश्किल हो रहा है।
संकरी गलियों में समस्या ज्यादा
अधिकांश मोहल्लों में संकरी गलियों होने से पानी के टैंकर नहीं पहुंचते हैं। वहां पर लोगों को अधिक परेशानी हो रही है। ऐसे में न तो पानी आ रहा है और चाहकर भी टैंकर नहीं मंगवा सकते हैं।
अधिकांश मोहल्लों में समस्या गहराई
जलदाय विभाग की ओर से शहर में एकांतरे यानि एक दिन छोड़कर जलापूर्ति करना निर्धारित है। जबकि बिजली कटौती के दौरान ज्यादातर मोहल्लों में नाम मात्र का पानी आ रहा है। कुछ तो ऐसे हैं, जहां पर बिजली कटौती शुरू होने के बाद पानी आया ही नहीं है।
इधर निर्माण कार्य बना समस्या
नेशलन हाईवे निर्माण कार्य के चलते प्रतिदिन पानी की लाइनें टूट जाती है। विभाग को दुरुस्त करने में काफी समय लग रहा है। जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है।
टैंकर मंगवा रहे हैं

पानी का दबाव कम होने के कारण मोहल्लेवासियों को टैंकर मंगवाकर काम चलाना पड़ रहा है।
ज्योति खत्री
परेशान हो गए
मोहल्ले में कई दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पुष्पा देवी
टैंकर की व्यवस्था हो

जिन मोहल्लों में अधिक किल्लत है, वहां पर विभाग को टैंकर से पानी की व्यवस्था करवानी चाहिए।
रेखा देवी
शिकायत की है
कम पानी की समस्या को लेकर विभाग को शिकायत की है। फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।

भगवती देवी
समस्या आ रही है

बिजली कटौती के कारण उच्च जलाशयों को भरना मुश्किल हो गया है। इसके कारण पानी का दबाव कम रहता है और जलापूर्ति प्रभावित होती है। प्रत्येक मोहल्ले को पानी मिले प्राथमिकता से प्रयास किया जाएगा।
लिच्छुराम चौधरी, अधिशासी अभियंता, जलदाय विभाग बाड़मेर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो