नशा करने वाले लोगों से हमेशा से रहें दूर-गादीपति
बाड़मेरPublished: Oct 13, 2022 06:38:58 pm
शिव . क्षेत्र के बिसु खुर्द में बुधवार को ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति पहुंचे, आसपास के ग्रामीणों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति तुलछाराम बुधवार को कानसिंह राजपुरोहित के वहां उनके पुत्र के स्वर्गवास के बाद शोक प्रकट करने पहुंचे।


नशा करने वाले लोगों से हमेशा से रहें दूर-गादीपति
नशा करने वाले लोगों से हमेशा से रहें दूर-गादीपति शिव . क्षेत्र के बिसु खुर्द में बुधवार को ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति पहुंचे, आसपास के ग्रामीणों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया। ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति तुलछाराम बुधवार को कानसिंह राजपुरोहित के वहां उनके पुत्र के स्वर्गवास के बाद शोक प्रकट करने पहुंचे। इस दौरान तुलछाराम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति नशा करता है वह हमेशा के लिए बीमार रहता है। उन्होंने कहा कि नशा करने वाले लोगों को हमेशा के लिए दूर रहना चाहिए।
उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा, तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल,खंड विकास अधिकारी धनदान देथा, बह्मधाम आसोतरा के कोषाध्यक्ष रामसिंंह ,कानसिंह, पोकरसिंह, भूरसिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।