बाड़मेर

डिस्कॉम में अंधेरगर्दी का आलम, चार साल ने उपभोक्ता को बिल का इंतजार

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरMay 20, 2019 / 09:45 am

ओमप्रकाश माली

Andorghardi in Discom, four years consumer waits for bill

डिस्कॉम में अंधेरगर्दी का आलम, चार साल ने उपभोक्ता को बिल का इंतजार
– चार साल पहले विद्युत कनेक्शन, बिल अब तक नहीं किया जारी
सिवाना. स्थानीय डिस्कॉम कार्यालय की बेपरवाही कहें या फिर अंधेरगर्दी , क्योंकि एक उपभोक्ता को चार साल से बिल ही जारी नहीं किया। उपभोक्ता विद्युत उपयोग कर रहा है और उसे बिल नहीं मिलने की चिंता सता रही है्र, लेकिन डिस्कॉम को कोई परवाह नहीं है।
गांव नया देवड़ा निवासी खीमसिंह पुत्र सवाईसिंह राजपुरोहित के डिमाण्ड राशि जमा करवाने पर डिस्कॉम ने अक्टूबर 2015 में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाया। तब से आज दिन तक उपभोक्ता विद्युत का उपभोग कर रहा है, लेकिन डिस्कॉम ने इसे आज दिन तक एक बार भी विद्युत बिल जारी नहीं किया। खास बात यह है कि विद्युत बिल जारी करवाने को लेकर वह डिस्कॉम सिवाना व समदड़ी के अधिकारियों को कई बार अवगत करवा चुका है। बीते ढाई वर्ष में अधिकारी उपभोक्ता को विद्युत बिल जारी करवाने को लेकर झूठे आश्वासन ही देते रहे। इस पर उपभोक्ता को यह चिंता खाई जा रही है कि डिस्कॉम के एक मुश्त बिल जारी करने पर वह इतनी अधिक राशि आखिरकर कैसे जमा करवाएगा।
वहीं डिस्कॉम किसी उपभोक्ता में नाममात्र बकाया राशि होने पर विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर देता है, तो बहुत से मामलों में बगैर विद्युत कनेक्शन किए ही कई जनों को विद्युत बिल जारी कर देता है। निप्र
एक साथ बिल राशि कैसे करवाऊंगा जमा – ढाई साल पूर्व डिस्कॉम ने विद्युत कनेक्शन दिया था। आज दिन तक विद्युत बिल जारी नहीं किया। जबकि वह कई बार अधिकारियों से विद्युत बिल जारी करवाने की मांग कर चुका है। कहीं कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। डिस्कॉम के एक साथ बड़ी राशि का बिल जारी करने पर इसे भरने को लेकर अभी से चिंता खाए जा रही है। – खीमसिंह राजपुरोहित, उपभोक्ता
10-सिवाना क्षेत्र के नया देवड़ा में उपभोक्ता के घर पर लगा मीटर।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.