scriptआश्वासन मिला, किसानों का धरना दूसरे दिन समाप्त | Assurance received, farmers' strike ends second day | Patrika News

आश्वासन मिला, किसानों का धरना दूसरे दिन समाप्त

locationबाड़मेरPublished: Aug 15, 2019 06:25:03 pm

Submitted by:

Moola Ram

दिन में सद्बुद्धि यज्ञ, शाम को कलक्टर से वार्ता के बाद धरना उठाया

Assurance received, farmers' strike ends second day

Assurance received, farmers’ strike ends second day

बाड़मेर. भारतीय किसान संघ का जिला मुख्यालय पर चल रहा धरना बुधवार को दूसरे दिन आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। इससे पहले संघ प्रांत मंत्री हरीराम मांजू, जिलाध्यक्ष पेमाराम सियाग, जिला मंत्री प्रहलाद राम सियोल की अध्यक्षता में सद्बुद्धि यज्ञ हुआ।
सेड़वा तहसील अध्यक्ष लाधूराम विश्रोई ने बताया कि किसानों के फसल बीमा क्लेम का भुगतान करने, किसान बीमा की अवधि बढ़ाने व किसानों के बिजली कनेक्शन जारी करने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
शाम को वार्ता के बाद धरना समाप्त

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू के साथ हुई वार्ता के बाद किसानों ने धरना स्थगित किया।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय कृषि एवं कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की ओर से किसानों के पक्ष में फैसला करवाने, किसानों का 200 करोड का प्रीमियम जल्द दिलवाने आदि मांगों पर सहमति बनी।
धरना स्थल पर कृष्ण कुमार, नीम्बाराम,किशनाराम, गोविंद, मेघाराम, दुर्गाराम, हरदासराम, दमाराम, खेताराम, भेराराम, विशनसिंह, देवाराम, लिखमाराम, हनुमानराम, जीयाराम, रायमलराम, हेमाराम व किस्तूराराम आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो