script

पांच सौ लोगों को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा

locationबाड़मेरPublished: May 17, 2021 12:26:51 am

Submitted by:

Dilip dave

घर-घर वितरित किया काढ़ा

पांच सौ लोगों को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा

पांच सौ लोगों को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा

बाड़मेर. महावीर इंटरनेशनल बाड़मेर के तत्वावधान में काढ़ा पिलाने के अभियान के तहत सरदारपुरा लीलरिया धोरा में रविवार को काढ़ा पिलाया गया।

महावीर इंटरनेशनल के सचिव गौतम बोथरा ने बताया कि जोन अध्यक्ष् गौतम डूंगरवाल, जोन सचिव बाबूलाल संखलेचा और संरक्षक बाबूलाल बोथरा के आतिथ्य में काढ़ा पिलाया गया।
अध्यक्ष दिनेश भंसाली ने बताया कि रविवार को वार्ड 1,2 और 54 में करीब 500 लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया। दिनेश बोहरा, जोगीदास वडेरा, बंशीधर छाजेड़, सोहनलाल चोपड़ा, अशोक बोहरा, मांगीलाल गोठी, विमल सिंघवी,विपुल बोथरा,दिलीप सिंघवी,महावीर धारीवाल,विष्णु सोनी,सुरेश सिंघवी,रमेश धारीवाल आदि उपस्थित थे।
घर-घर वितरित किया काढ़ा

बाड़मेर. स्थानीय वार्ड संख्या तीन में उप निदेशक सुरेश चंद्र शर्मा, पार्षद रामी देवी के सानिध्य में पनघट रोड पर काढ़ा वितरण किया गया। यज्ञदत्त जोशी ने बताया कि काढ़े का वितरण आम जनता में कोरोना महामारी में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए किया गया।
पनघट रोड पर जोशियों का वास, जीनगर मोहल्ला, दर्जियों का मोहल्ला, हनुमान जी का मंदिर,सोनारों का वास में मेवाराम सोनी, नीरज जोशी, सचिन जोशी, बल्लू अवस्थी, महेंद्र राठी, सुरेश वडेरा, नंदू मूथा, जितेंद्र बाठिया,हेमंत जोशी,महेश सोनी, संजय सोनी, फरदीन खान,जगदीश सोनी ने काढ़ा वितरित किया।

ट्रेंडिंग वीडियो