बाड़मेरPublished: Nov 08, 2023 12:35:49 am
Dilip dave
Balotra: Barmer. Municipal Council Balotra:
Balotra: Barmer. Municipal Council Balotra: इन दिनों दीपावली सीजन की धूम है और मौसम में बदलाव हो रहा है। ऐसे में हर जगह सफाई जरूरी है, लेकिन बालोतरा नगर में सफाईकर्मियों के डंपिंग यार्ड के बजाय अन्यत्र एकत्रित कचरा घनी आबादी में डालने व जलाने से वायु प्रदूषण फैल रहा है और त्योहार पर सजे धजे घरों व प्रतिष्ठानों में धुंए के कण सफाई पर पानी फेर रहे हैं। पत्रिका टीम ने दीपावली के मददेनजर जायजा लिया तो ये हालात सामने आए।