बालोतरा को छह माह का और इंतजार, विधायक ने कहा-जिला बनेगा तब ही जूते पहनूंगा
- लोग बोले और करेंगे आवाज तेज, जब तक नहीं बनेगा जिला
बाड़मेर
Published: March 04, 2022 01:09:13 pm
बालोतरा को छह माह का और इंतजार, विधायक ने कहा-जिला बनेगा तब ही जूते पहनूंगा
- मुख्यमंत्री ने कहा नए जिलों के लिए बनेगी कमेटी
- लोग बोले और करेंगे आवाज तेज, जब तक नहीं बनेगा जिला
बाड़मेर पत्रिका.
बालोतरा को जिला बनाने के लिए छह माह का और इंतजार करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि जिला बनाने के प्रस्तावों को लेकर एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो छह माह में रिपोर्ट देगी। इधर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि कमेटी बनने से उम्मीद बढ़ी है लेकिन जूते तभी पहनूंगा जब बालोतरा जिला बनेगा।
बालोतरा को जिला बनाने की मांग क्षेत्रभर में प्रमुख मांग बनकर उभर गई है। बजट की अनुपूरक मांगों पर मुख्यमंत्री के जवाब को लेकर गुरुवार को सभी को फिर से इंतजार लगा था कि बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा हो सकती है। मुख्यमंत्री ने जिलों की मांग पर कहा कि इसके लिए कमेटी बनेगी और जो छह माह में रिपोर्ट देगी। इस रिपोर्ट के बाद ही निर्णय होगा। इस पर बालोतरा को इसी बजट सत्र में जिला बनाने की आस पर निराशा हुई लेकिन एक आस बंधी है कि छह माह बाद सही लेकिन बालोतरा को जिला बनाने की मांग पर विचार होगा।
नहीं पहनूंगा जूते
विधायक मदन प्रजापत ने 23 फरवरी को पेश किए गए बजट में बालोतरा केा जिला नहीं बनाने पर जूते पहनना छोड़ दिया है और घोषणा की थी कि जिला नहीं बनाए जाने तक जूते नहीं पहनेंगे। गुरुवार के मुख्यमंत्री के जवाब बाद उन्होंने कहा कि वे अपनी बात पर कायम है और जब तक जिला नहीं बनेगा वे जूते नहीं पहनेंगे। उन्होंने कहा कि जिला बनाने को लेकर मुख्यमंत्री के जवाब से उनको उम्मीद जगी है कि छह माह के भीतर जब कमेटी रिपोर्ट देगी तब ही सही लेकिन बालोतरा केा जिला बनाया जाएगा। गौरतलब है कि बुधवार को भी विधानसभा में विधायक ने फिर इस मांग को दोहराया था कि बालोतरा को जिला बनाया जाए, क्योंकि अब रिफाइनरी का बड़ा प्रोजेक्ट बालोतरा में बन रहा है और पेट्रो केमिकल हब भी। 1000 करेाड़ की घोषणा बजट में मुख्यमंत्री ने की है जो बड़ी है। सुरक्षा की दृष्टि से भी बालोतरा को जिला बनाना जरूरी है।
नहीं थमेगी मांग, जारी रहेगा अभियान
बालोतरा को जिला बनाने की मांग 21 दिसंबर को पत्रिका में प्रकाशित समाचार सर्दियों में गर्मजोशी से उठाइए बालोतरा केा जिला बनाने की मांग के बाद प्रारंभ हुई। पत्रिका के लगातार समाचार अभियान के साथ जनजुड़ाव बढ़ा और गांव-गांव से सैकड़ों संगठनों ने इसको उठाया है। पोस्टकार्ड, होर्डिंग, पंचायत समिति प्रस्ताव, ग्राम पंचायत प्रस्ताव और विभिन्न माध्यम से प्रतिदिन इस मांग को उठाया है। यह अभियान अब भी जारी रहेगा और लगातार बालोतरा को जिला बनाने के महाअभियान के तहत सरकार तक आवाज पहुंचाई जाएगी।

बालोतरा को छह माह का और इंतजार, विधायक ने कहा-जिला बनेगा तब ही जूते पहनूंगा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
