बाड़मेर

बाड़मेर में 18 प्लस का सोमवार से होगा टीकाकरण, तीन घंटे में पंजीयन फुल

-पूरे जिले के लिए डोज मिली केवल 5 हजार-जिले में 10 साइट पर वैक्सीनेशन-महामारी में काम करने वाले कार्मिकों और अधिकारियों को प्राथमिकता

बाड़मेरMay 09, 2021 / 09:51 pm

Mahendra Trivedi

बाड़मेर में 18 प्लस का सोमवार से होगा टीकाकरण, तीन घंटे में पंजीयन फुल

बाड़मेर. जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए सोमवार से वैक्सीनेशन शुरू की जाएगी। इसके लिए जिले में दस स्थानों पर साइट बनाई गई है।
जिले को पहली खेप में केवल 5 हजार डोज ही मिली है। चिकित्सा विभाग ने इसके लिए कोरोना महामारी में रात-दिन काम कर रहे कार्मिकों को प्राथमिकता दी है। इसके कारण कइयों को पहले फेज में वैक्सीनेशन नहीं लग पाएगी।
सीएमएचओ डॉ. बीएल विश्नोई ने बताया कि सत्र पर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। इसके लिए पूर्व में पंजीयन करवाने वालों का ही वैक्सीनेशन किया जाएगा।
यहां लगेगा टीका
जिले में महावीर नगर पीएचसी बाड़मेर, बायतु, कल्याणपुर, रामसर, चौहटन, धोरीमन्ना, शिव, सिणधरी व सिवाना सीएचसी व बालिका स्कूल नम्बर-2 बालोतरा में साइट बनाई गई है। यहां पर 18 प्लस को कोविडरोधी टीका लगाया जाएगा।
पंजीयन शुरू होते ही फुल
जिले में रविवार शाम 6.30 बजे से वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीयन शुरू हुआ था। लेकिन रात 9 बजे बाद पंजीयन फुल हो गया। इसके बाद रजिस्ट्रेशन करवाने वालों के पंजीयन हो ही नहीं पाया।

Home / Barmer / बाड़मेर में 18 प्लस का सोमवार से होगा टीकाकरण, तीन घंटे में पंजीयन फुल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.