scriptbarmer accident | स्कूल की जिस बस से उतरा उसी ने कुचला, घर लौटते वक्त हादसा | Patrika News

स्कूल की जिस बस से उतरा उसी ने कुचला, घर लौटते वक्त हादसा

locationबाड़मेरPublished: Feb 09, 2023 01:33:21 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

बस ने छात्र को कुचला, मौके पर टूटा दम

स्कूल की जिस बस से उतरा उसी ने कुचला, घर लौटते वक्त हादसा
स्कूल की जिस बस से उतरा उसी ने कुचला, घर लौटते वक्त हादसा
बायतु क्षेत्र के भीमड़ा कस्बे में स्थित निजी विद्यालय में अध्ययनरत एक छात्र की बुधवार शाम को छुट्टी के बाद घर लौटते वक्त बस से उतरते समय पिछले पहिये के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि भीमड़ा कस्बे में स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ रहा बारह साल का गंगाराम पुत्र नारणाराम जाट निवासी गंगावास हुडों की ढाणी छुट्टी के बाद बस से आते वक्त घर के पास उतरते समय नीचा गिर गया। बस का पिछला पहिया उसके ऊपर से निकलने से मौके पर ही मौत हो गई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.