scriptBarmer: Balotra: | Barmer: Balotra: लाखों की मशीनों का नहीं हो रहा उपयोग, कबाड़ बन रही | Patrika News

Barmer: Balotra: लाखों की मशीनों का नहीं हो रहा उपयोग, कबाड़ बन रही

locationबाड़मेरPublished: Oct 10, 2023 11:32:51 pm

Submitted by:

Dilip dave

Barmer: Balotra: ई मित्र प्लस मशीनें धूल फांक रही

br1110c17.jpg

Barmer: Balotra: रिपोर्ट- पवन आचार्य पाटोदी. राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई ई मित्र प्लस मशीन विभागीय कार्यालयों व ग्राम पंचायत में शो पीस बन कर रह गई हैं। कई वर्ष बीतने के बावजूद लोग इन मशीनों का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। हालत यह है कि पिछले कई वर्षों से यह मशीन सरकारी कार्यालय में धूल फांक रही है । पत्रिका टीम ने पाटोदी में ई मित्र प्लस मशीनों का जायजा लिया तो यह सच सामने आया। ध्यान रहे कि इसी के साथ ग्रामीण इलाकों में सरकार की ओर से हर ग्राम पंचायत में एक-एक ई-मित्र प्लस कियोस्क मशीन रखवाई गई थी।
पत्रिका टीम को पता लगा कि ग्रामीण इलाकों में जागरूकता व इंटरनेट कनेक्टिविटी न होने के कारण मशीनों का उपयोग नहीं हो पा रहा है। वहीं कई लाखों रुपए की मशीन आज भी सरकारी कार्यालय व ग्राम पंचायत में धूल फांक रही है। किसी भी तरह से अधिकारियों के ग्रामीण व इनकी देखरेख नहीं करने के कारण सरकार को लाखों रुपए की चपत लग रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.