बाड़मेर

बाड़मेर बंद, नहीं खुले बाजार

-सीमा विस्तार की मांग पर बाड़मेर बंद का आह्वान-अधिसूचना को पुन:बहाल करने की मांग

बाड़मेरJun 15, 2019 / 12:51 pm

Mahendra Trivedi

बाड़मेर बंद, नहीं खुले बाजार

बाड़मेर. नगर परिषद सीमा विस्तार को लेकर रद्द की गई अधिसूचना को पुन:बहाल करने की मांग को लेकर आबादी सीमा विस्तार संघर्ष समिति के आह्वान पर शनिवार को बाड़मेर बंद रहा। सुबह से ही दुकानें नहीं खुली। बाजार पूरी तरह बंद रहे। आमजन ने समर्थन करते स्वत: स्फूर्त बंद रखा।
बाड़मेर शहर की दुकानें सुबह से नहीं खुली। यहां तक की थडिय़ां भी बंद रही। व्यापारी दुकानों के आगे बैठे रहे। पुलिस के भी इंतजाम माकूल रहे। जगह-जगह जवान तैनात किए गए।
ऑटो नहीं चले
शहर में सुबह से ऑटो नहीं चलने से रेल-बस से आने-जाने यात्री परेशान रहे। स्टेशन के बाहर लोग ऑटो के इंतजार में खड़े रहे, लेकिन चालक ले जाने से मना करते रहे। कई लोग पैदल ही सामान लेकर निकले।
इसके कारण बुलाया बंद
नगर परिषद सीमा विस्तार से जुड़ी कॉलोनियों में पट्टे जारी कर विकास शुल्क के नाम पर करोड़ों रुपए वसूल कर चुकी है। शहर के आसपास पिछले 40 वर्षों से बसे लोगों की मांग पर परिषद क्षेत्र का विस्तार किया गया था। जिसे पिछले दिनों राज्य सरकार ने रद्द कर दिया। इसके विरोध में समिति ने बंद का आह्वान किया।

Home / Barmer / बाड़मेर बंद, नहीं खुले बाजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.