scriptथार में बढ़ती कोरोना की तीसरी लहर, नमूने कम हुए, संक्रमण दर बढ़ी | barmer covid case | Patrika News

थार में बढ़ती कोरोना की तीसरी लहर, नमूने कम हुए, संक्रमण दर बढ़ी

locationबाड़मेरPublished: Jan 19, 2022 09:21:39 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-अस्पताल में भर्ती होने वाले में बढ़ोतरी-जिले में मिले 294 नए कोविड केस-एक्टिव केस 2192 पर पहुंचे-319 की रिकवरी, पॉजिटिविटी रेट 34.38 फीसदी

थार में बढ़ती कोरोना की तीसरी लहर, नमूने कम हुए, संक्रमण दर बढ़ी

थार में बढ़ती कोरोना की तीसरी लहर, नमूने कम हुए, संक्रमण दर बढ़ी

बाड़मेर. जिले में पिछले दस दिनों से कोविड पॉजिटिव केस की भरमार बनी हुई है। रोजाना 300 केस औसतन मिल रहे हैं। बुधवार को जिले में 294 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 13 तक पहुंच गई है। मरीजों के प्रतिदिन बढ़ते आंकड़ेे के मद्देनजर भर्ती होने वालों की संख्या भी बढऩे की आशंका है। एक्टिव केस की संख्या 2192 पहुंच गई, 319 मरीज रिकवर हुए है। संक्रमण दर बढऩे के साथ रिकवरी रेट में भी इजाफा हो रहा है। इस बीच कोविड नमूनों के संग्रहण केंद्रों पर कतारें लंबी होती जा रही है।
कोरोना के मामले वहीं ज्यादा आ रहे हैं जहां पर नमूने अधिक लिए जा रहे हैं। ऐसे में बालोतरा और बाड़मेर पीएमओ क्षेत्र में केस की संख्या सबसे ज्यादा आ रही है। जबकि गांवों से पॉजिटिव आने वालों की संख्या बहुत ही कम है। गांवों में ऐसा भी सामने आया है कि निर्देश आरटीपीसीआर टेस्ट के होने के बावजूद लोगों के एंटीजन टेस्ट करके इतिश्री की जा रही है।
नमूने बढ़ाने के निर्देश, हकीकत में घट रहे
कोविड संक्रमण सामने आ सके इसके लिए नमूने बढ़ाने के निर्देश है। जबकि इसका उल्टा हो रहा है। नमूनों की संख्या कम हो रही है। पिछले दिनों में 1000 से अधिक नमूनों की जांच हो रही थी। जबकि अब दो-तीन दिनों से आंकड़ा नीचे आ चुका है। इसके चलते संक्रमितों की संख्या भी कम हो गई है। जबकि बीच में जब नमूने बढ़ाए गए थे तो संक्रमित भी ज्यादा मिले थे।
जांच मशीन की क्षमता बढ़ी, नमूने नहीं
बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज के सेंट्रल लैब में स्थापित कोविड जांच मशीन की क्षमता के अनुरूप नमूने ही नहीं मिल रहे हैं। यहां पर स्थापित होने के बाद दूसरी लहर में नमूनों की अधिकता के चलते मशीन की क्षमता बढ़ाई गई और यहां जैसलमेर के नमूनों की भी जांच हुई थी। लेकिन तीसरी लहर में संक्रमण की दर अधिक होने के बाद भी नमूनों की संख्या सीमित होने से जांच मशीन की उपयोगिता काम नहीं आ रही है।
अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़ी
काफी दिनों से अस्पताल में संक्रमितों की संख्या दस से कम ही चल रही थी। जिला अस्पताल में बुधवार को कुल 13 मरीज भर्ती थे। जबकि सात अन्य एचआरसीटी के भी है। संक्रमित बढऩे के साथ अस्पताल में भर्ती वाले भी बढ़ते जा रहे हैं।
यहां से मिले नए संक्रमित
बायतु से 7, बालोतरा से 96, बाड़मेर से 16, चौहटन से 2, धोरीमन्ना से 2, बालोतरा पीएमओ से 48, सिणधरी से 36, बाड़मेर पीएमओ से 79 और सिवाना से 8 संक्रमित मरीज मिले हैं।
बाड़मेर: पिछले 10 दिनों में संक्रमण
जनवरी पॉजिटिव
10 -234
11 -124
12 -319
13 -335
14 -268
15 -268
16 -458
17 -330
18 -239
19 -294
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो