कोरोना : संक्रमण की बढ़ रही रफ्तार, 72 घटों के लिए बंद हो रहे सरकारी कार्यालय
-एक्टिव केस की संख्या हो गए 2240
-संक्रमण दर बढ़कर 30 फीसदी के पार
-268 रिकवर होने पर डिस्चार्ज
-संक्रमित मिलने पर डीटीओ कार्यालय बंद
बाड़मेर
Updated: January 21, 2022 09:38:08 pm
बाड़मेर. जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। संक्रमण की दर भी शुक्रवार के बढ़ गई और तीस फीसदी के पार चली गई। कुल 298 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं 268 के रिकवर होने पर डिस्चार्ज मिल गया। दूसरी तरफ अब एक्टिव केस 2240 तक पहुंच गए हैं। जिले मेंं तीसरी लहर में अब तक कोविड से एक मौत रिपोर्ट हुई है।
कोविड की तीसरी लहर का संक्रमण कहर बना हुआ है। पिछले दस दिनों से ज्यादा हो चुके हैं औसतन 300 संक्रमित रोजाना मिल रहे हैं। संक्रमण से राहत इस बात से कही जा सकती है कि भर्ती होने वालों की संख्या कम है। अधिकांश पॉजिटिव होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो रहे हैं।
संक्रमण की चपेट में आने वाले बढ़े
कोविड की दूसरी लहर घातक ज्यादा रही लेकिन संक्रमित तीसरी के मुकाबले कम मिले। इस बार संक्रमण बहुत तेजी से फैलता जा रहा है। बाड़मेर में शायद ही कोई सरकारी कार्यालय होगा जहां पर संक्रमण नहीं मिला। करीब-करीब सभी कार्यालय में संक्रमित मिले रहे हैं और यह सिलसिला बना हुआ है। अधिकारी भी चपेट में आ चुके है और कार्यालय भी 72 घंटे तक के लिए बंद हुए हैं। बाड़मेर डीटीओ कार्यालय में पॉजिटिव केस मिलने के बाद शुक्रवार को 72 घंटे के लिए बंद कर दिया गया।
अब एचआरसीटी स्कोर कर रहा वार
चिकित्सकों के अनुसार आरटीपीसीआर के साथ एचआरसीटी स्कोर वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसमें बूस्टर डोज लेने वाले तक शामिल है। हालांकि एचआरसीटी संक्रमितों में अधिकांश 50-60 साल के है। जिनकी रोगप्रतिरोधक क्षमता कम है, ऐसे लोग चपेट में आ रहे हैं। बाड़मेर में शुक्रवार को 11 कोविड मरीज भर्ती थे।
कहां मिले नए संक्रमित
सीएमएचओ डॉ. बीएल विश्नोई के अनुसार शुक्रवार को बायतु 8, बालोतरा 42 बाड़मेर 11, चौहटन 1, बालोतरा पीएमओ 42, सिणधरी 28, बाड़मेर पीएमओ 120 व सिवाना में 40 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है।

कोरोना : संक्रमण की बढ़ रही रफ्तार, 72 घटों के लिए बंद हो रहे सरकारी कार्यालय
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
