बाड़मेर

बाड़मेर: 4 ने तोड़ा कोविड से दम, नए केस मिले 411

-एक्टिव केस 3751, अस्पताल में भर्ती की संख्या बढ़ी-जिले में 64 मरीजों को मिला डिस्चार्ज

बाड़मेरMay 07, 2021 / 09:50 pm

Mahendra Trivedi

बाड़मेर: 4 ने तोड़ा कोविड से दम, नए केस मिले 411

बाड़मेर. कोविड का कहर कहीं नहीं रुक रहा है। जिले में शुक्रवार को कोरोना के 411 नए संक्रमित सामने आए हैं। वहीं 4 जनों की संक्रमण ने जान ले ली। जिले में एक्टिव केस बढ़कर 3751 पर पहुंच गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल बिश्नोई ने बताया कि शुक्रवार को एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3751 हो गई। राजकीय अस्पताल बाड़मेर में 399 मरीज, राजकीय अस्पताल बालोतरा में 87 मरीज, कोविड केयर सेंटर आईटीआई कॉलेज बाड़मेर में 18 मरीज, कोविड केयर सेंटर एमबीआर कॉलेज बालोतरा में 8 मरीज, कोविड केयर सेंटर राजकीय कॉलेज बायतु में 63 मरीज एवं 36 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है । दूसरी तरफ 3169 मरीज होम आइसोलेशन में है।
64 संक्रमित हुए स्वस्थ, डिस्चार्ज
डॉ बिश्नोई ने बताया की 64 मरीजों कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हुए है। जिनको डिस्चार्ज किया गया। जिले में कुल 153 लोगों की मौत हुई है। साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 295 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 26 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है।

Hindi News / Barmer / बाड़मेर: 4 ने तोड़ा कोविड से दम, नए केस मिले 411

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.