scriptबाड़मेर जिले में रेकार्ड 635 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ होकर लौटे घर | barmer covid patient discharged | Patrika News

बाड़मेर जिले में रेकार्ड 635 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ होकर लौटे घर

locationबाड़मेरPublished: May 08, 2021 08:12:11 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-जिले में 318 नए कोविड पॉजिटिव-एक्टिव केस बढ़कर हो गए 3431-तीन ने तोड़ा कोविड से दम

बाड़मेर जिले में रेकार्ड 635 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ होकर लौटे घर

बाड़मेर जिले में रेकार्ड 635 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ होकर लौटे घर

बाड़मेर. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बाड़मेर जिले में राहत की खबर यह मिली कि एक ही दिन में शनिवार को एकसाथ 635 संक्रमितों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक का एक दिन में जिले में यह रेकार्ड आंकड़ा है।
जिले में शनिवार को नए संक्रमित 318 लोग सामने आए हैं। इनमें से
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल बिश्नोई ने बताया कि शनिवार को एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3431 हो गए है । राजकीय अस्पताल बाड़मेर में 417, राजकीय अस्पताल बालोतरा में 78, राजकीय गल्र्स कॉलेज बाड़मेर में 2, कोविड केयर सेंटर एमबीआर कॉलेज बालोतरा में 6, कोविड केयर सेंटर राजकीय कॉलेज बायतु में 67 मरीज एवं 39 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है।
3000 के करीब होम आइसोलेशन
जिले में 2822 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गये है। डॉ. बिश्नोई ने बताया की 635 मरीज कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ हुए है जिनको शनिवार को डिस्चार्ज किया गया। नए मामलों के साथ ही जिले में अप्रेल 2020 से अब तक 11035 पॉजिटिव मरीज मिले है एवं 156 लोगों की मौत हुई है। साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 291 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 26 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो