scriptबाड़मेर जिले में 40 नए केस, एक और चिकित्साकर्मी संक्रमित | barmer covid positive | Patrika News

बाड़मेर जिले में 40 नए केस, एक और चिकित्साकर्मी संक्रमित

locationबाड़मेरPublished: Aug 03, 2020 09:44:17 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

– जिला अस्पताल में बढ़ते पॉजिटिव-बाड़मेर शहर में मिले 29 कोरोना मरीज

बाड़मेर जिले में 40 नए केस, एक और चिकित्साकर्मी संक्रमित

बाड़मेर जिले में 40 नए केस, एक और चिकित्साकर्मी संक्रमित

बाड़मेर. कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिले में सोमवार को कुल 40 केस पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें राजकीय जिला अस्पताल का एक कार्मिक पॉजिटिव आया है। अब तक जिले में कुल केस 1571 हो चुके हैं।
सीएमएचओ के अनुसार बाड़मेर शहर में 29 नए केस पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा अन्य केस जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। अब तक जिले में 14 की मौत कोरोना से हो चुकी है।
अस्पताल में बढ़ रहा संक्रमण का खतरा
जिला अस्पताल में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके कारण यहां ओपीडी में जांच करवाने वाले मरीजों के लिए भी खतरे की घंटी बज रही है। रविवार को अस्पताल में एक चिकित्सक सहित सात पॉजिटिव आए थे। वहीं रविवार को अस्पताल का एक कार्मिक और पॉजिटिव आ गया। दो दिनों में कुल 8 संक्रमित मिल चुके हैं।
मरीज बढ़ी तो टीमें में वृद्धि
बाड़मेर में पहले तीन टीमों की ओर से कोविड के नमूने संग्रहित किए जा रहे थे। लेकिन अब छह टीमें बना दी गई है। प्रत्येक टीम ेमें कम से कम दो कार्मिक है। वहीं जरूरत होने पर तीन कार्मिक भी टीम में सेवाएं दे रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो