scriptबाड़मेर जिले में कोरोना का आंकड़ा 4000 के पार, 58 की मौत | barmer covid positive | Patrika News

बाड़मेर जिले में कोरोना का आंकड़ा 4000 के पार, 58 की मौत

locationबाड़मेरPublished: Nov 05, 2020 09:08:46 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-जिले में अब तक 3744 हो चुके स्वस्थ-एक्टिव केस 211-कई दिनों बाद फिर मिले जिले में 45 संक्रमित

बाड़मेर जिले में कोरोना का आंकड़ा 4000 के पार, 58 की मौत

बाड़मेर जिले में कोरोना का आंकड़ा 4000 के पार, 58 की मौत

बाड़मेर. कोरोना महामारी का आंकड़ा बाड़मेर जिले में 4000 के आंकड़े को पार कर गया। जिले में गुरुवार को 45 पॉजिटिव मिले। इनमें पीएमओ बाड़मेर क्षेत्र में सबसे अधिक 18 संक्रमित सामने आए हैं।
जिले में कोरोना का पहला मरीज 8 अप्रेल को कितनोरिया में मिला था। इसके बाद 5 नवम्बर को संक्रमितों की संख्या 4057 हो गई। जिले में अब तक 3764 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या 235 ही है।
अब तक 58 हो चुके कोरोना के शिकार
बाड़मेर जिले में अब तक कोरोना से 58 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत का पहला केस बाड़मेर शहर के शिवनगर का था। इसके बाद बाड़मेर की बजाय मौतों के मामले बालोतरा क्षेत्र में ज्यादा सामने आए हैं। गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत के बाद आंकड़ा बढ़कर 58 पर पहुंच गया।
30 को किया डिस्चार्ज
कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ होने पर गुरुवार को 20 लोगों को अलग-अलग कोविड सेंटर व अस्पताल से छुट्टी दी गई। जिसमें कुल 3764 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।
जिला अस्पताल में 34 संक्रमित भर्ती
बाड़मेर में गुरुवार तक 60 संक्रमित अस्पताल में भर्ती है। इसमें सबसे अधिक जिला अस्पताल के कोविड व आइसीयू वार्ड में 34 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं होम आइसोलेशन की संख्या 175 है। वहीं बाड़मेर जिले के 14 मरीज जोधपुर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती चल रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो