scriptबाड़मेर.: घातक संक्रमण, 245 नए केस, 5 का टूटा दम | barmer covid positive | Patrika News

बाड़मेर.: घातक संक्रमण, 245 नए केस, 5 का टूटा दम

locationबाड़मेरPublished: May 05, 2021 09:57:00 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-नमूनों के लिए सेंटर पर लगी रही लम्बी कतार-बेड चल रहे है लगातार फुल-138 मरीज हुए कोरोना से ठीक

बाड़मेर.: घातक संक्रमण, 245 नए केस, 5 का टूटा दम

बाड़मेर.: घातक संक्रमण, 245 नए केस, 5 का टूटा दम

बाड़मेर. घातक हो रहा संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। रोजाना कई लोगों का कोरोना के कारण दम टूट रहा है। जिले में बुधवार को 245 केस सामने आए हैं। वहीं 5 लोगों का कोरोना से दम टूट गया।
मौतों का नहीं थम रहा सिलसिला
कोविड संक्रमण से मौतों का सिलसिला जारी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को भी पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। जिले में पिछले पांच दिनों में 28 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। संक्रमण घातक होने के कारण मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसमें वृद्ध के साथ युवा भी चपेट में आ रहे हैं।
यहां लम्बी होती जा रही कतारें
अस्पताल के सामने टाउन हॉल में कोविड नमूना संग्रहण केंद्र पर कतारें लम्बी होती जा रही है। पूरे दिन अस्पताल की ओपीडी के समय अनुसार यहां पर नमूने लिए जा रहे हैं। पिछले दो दिनों से यहां भीड़ बढऩे के कारण अब टेंट की व्यवस्था की गई है। जिससे मरीजों का धूप से बचाव हो सके।
यह बताती है….चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट
सीएमएचओ डॉ. बीएल विश्नोई के अनुसार जिले में बुधवार को प्राप्त 2314 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 245 नए कोविड पॉजिटिव मरीज मिले है। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3054 हो गए। राजकीय अस्पताल बाड़मेर में 399 मरीज, कोविड केयर सेंटर आईटीआई कोलेज बाड़मेर में 16, राजकीय अस्पताल बालोतरा में 83, कोविड केयर सेंटर एमबीआर कॉलेज बालोतरा में 5 मरीज, कोविड केयर सेंटर राजकीय कॉलेज बायतु में 47 मरीज एवं 32 मरीज निजी अस्पताल में भर्ती है। वहीं 2472 मरीज होम आइसोलेशन में है। बुधवार को 138 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। साथ ही एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 286 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 60 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में उपचार ले रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो