scriptबाड़मेर : 645 डिस्चार्ज, 219 नए केस, 2 की मौत | barmer covid positive | Patrika News

बाड़मेर : 645 डिस्चार्ज, 219 नए केस, 2 की मौत

locationबाड़मेरPublished: May 17, 2021 09:52:59 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-कोराना संक्रमण से मुक्त हो रहे मरीज-अस्पताल में संसाधनों का टोटा-ड्रिप के लिए नहीं मिल रहे स्टैंड

बाड़मेर : 645 डिस्चार्ज, 219 नए केस, 2 की मौत

बाड़मेर : 645 डिस्चार्ज, 219 नए केस, 2 की मौत

बाड़मेर. संक्रमण की तेजी बनी हुई है, लेकिन लोगों के स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने का सिलसिला भी बढ़ रहा है। इससे कुछ राहत कही जा सकती है। इस बीच चिंता इस बात की है कि डिस्चार्ज होने वाले अधिकांश होम आइसोलेट वाले ज्यादा है। अभी भी अस्पताल के बेड फुल ही चल रहे हैं। अस्तपालों में संसाधानों का टोटा सामने नजर आने लगा है।
बाड़मेर जिले में सोमवार को कुल 645 मरीजों के स्वस्थ होने पर कोरोना मुक्त घोषित किया गया। वहीं 219 केस नए सामने आए तथा 2 ने संक्रमण से दम तोड़ दिया। वहीं एक्टिव केस अब 2484 है।
अस्पताल के सभी ऑक्सीजन सुविधा के बेड फुल
जिला अस्पताल में सभी ऑक्सीजन बेड फुल है। सीएमएचओ की ओर से जारी बुलेटिन में सोमवार को ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या बाड़मेर जिला अस्पताल में 439 बताई गई, जो सभी फुल थे। वहीं 16 आइसीयू बेड भी मरीजों से भरे हुए हैं।
स्टैंड नहीं, ड्रिप को हाथ में पकडऩे की मजबूरी
संक्रमितों की संख्या बहुत अधिक होने से संसाधन कम पड़ गए हैं। राजकीय छात्रावास के कोविड अस्पताल में ड्रिप स्टैंड नहीं है। अब मरीजों के परिजनों को ड्रिप को हाथ में पकड़ कर रखना पड़ता है, जब तक वह पूरी नहीं हो जाती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो