script

कोरोना: बाड़मेर में 14 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 135

locationबाड़मेरPublished: Jun 10, 2021 08:31:16 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-रिकवर होने पर 21 लोग डिस्चार्ज-नए केस से ज्यादा ठीक हुए लोग

कोरोना: बाड़मेर में 14 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 135

कोरोना: बाड़मेर में 14 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 135

बाड़मेर. बाड़मेर जिले में गुुरुवार को 14 नए कोविड मरीज सामने आए हैं। वहीं एक्टिव केस अब 135 पर आ गए। नए संक्रमितों और अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में लगातार कमी आने से राहत है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल बिश्नोई ने बताया कि जिले में अब एक्टिव केस 135 रह गए हैं। इसी तरह 21 मरीज रिकवर हुए है। कुल पॉििजटिव की संख्या 15880 हो चुकी है। होम आइसोलेशन में भी संक्रमितों में लगातार कमी आ रही है, अब 30 पॉजिटिव घरों में है।
10 दिन में मिले 250 संक्रमित, 6 की मौत
जून महीने के 10 दिनों में कुल 250 संक्रमित सामने आए हैं। इनमें से शहरी क्षेत्र की बजाय ग्रामीण में ज्यादा पॉजिटिव मिले हैं। वहीं जून में अब तक 6 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। मौतों का कुल आंकड़ा 244 तक पहुंच गया है।
संक्रमण की दर अब 2 फीसदी
जिले में संक्रमण की दर अब दो फीसदी तक आ गई है। जिले में गुरुवार को 682 लोगों की रिपोर्ट में केवल 14 नए केस सामने आए हैं। कोरोना के मरीजों में अब गिरावट आ रही है। लेकिन संदिग्धों की संख्या अभी भी 500 से ऊपर है। हालांकि नमूने लेने में काफी कमी की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो