बाड़मेर

कोरोना: 234 रिकवर, 330 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 2102

-बाड़मेर जिले में तीसरी लहर में एक दिन में रेकार्ड रिकवरी-संक्रमण की दर में नहीं कमी 26 फीसदी से ऊपर-बाड़मेर पीएमओ बना कोरोना का हॉट स्पॉट-गांवों में सैम्पलिंग का दायरा सीमित

बाड़मेरJan 17, 2022 / 08:37 pm

Mahendra Trivedi

कोरोना: 234 रिकवर, 330 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 2102

बाड़मेर. कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार बड़ी राहत की खबर सोमवार को आई, जब एक ही दिन में 234 के रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया। वहीं नए संक्रमितों की संख्या अब 330 रही और पॉजिटिविटी रेट अभी भी 26 फीसदी से ऊपर ही चल रही है। जिले में एक्टिव केस भी बढ़कर 2102 हो गए।
महामारी का तीसरा दौर आंकड़ों में भारी पड़ता दिख रहा है। मौतों के मामले और मरीजों के गंभीर स्थिति में पहुंचने का सिलसिला काबू में है। लेकिन कोविड बीमारों की संख्या बेशुमार हो रही है, जो अनियंत्रित होती जा रही है। जबकि नमूनों की संख्या भी अभी ज्यादा नहीं है। जिले में सोमवार को 1241 नमूनों की रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें से 330 संक्रमित मिले। इनमें सबसे अधिक नमूने बाड़मेर पीएमओ क्षेत्र के शामिल है। इसके चलते यहां पर 112 पॉजिटिव आए हैं।
गांवों में सैम्पलिंग कम
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सैम्पलिंग काफी कम हो रही है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में पॉजिटिव नहीं मिल रहे हैं। जबकि बाड़मेर-बालोतरा शहरी क्षेत्र में स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। गांवों में भी नमूने ज्यादा लेकर जांच की जाए तो संक्रमण की स्थिति साफ हो सकती है। लेकिन कई स्थानों पर सीएचसी-पीएचसी में नमूने लेने में अनदेखी की शिकायतें भी सामने आ रही है। एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आने वालों का आरटीपीसीआर नहीं किया जा रहा है।
रिकवरी रेट बढऩे से राहत
कोविड बढऩे के बाद सोमवार को रिकवरी रेट बढऩे से चिकित्सा विभाग को बड़ी राहत मिली है। पहली बार एक साथ 234 केस रिकवर होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए। उम्मीद जताई जा रही है कि अब स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़ेगा। वहीं रिवकर होने में 7-8 ही लग रहे हैं। जबकि पहली लहर में 28 दिन माने जाते थे और दूसरी में 14 दिन, लेकिन तीसरी में 5-7 दिन में तीन दिन बुखार नहीं रहने की स्थिति में भी संक्रमित हो रिकवर माना जा रहा है।
यहां पर मिले नए केस
बायतु के 34, बालोतरा के 41, बाड़मेर के 7, चौहटन के 11, धोरीमन्ना के 20, बालोतरा पीएमओ के 70, शिव के 12, सिणधरी के 2, बाड़मेर पीएमओ के 112, सिवाना के 21 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
234 को किया है डिस्चार्ज
बाड़मेर जिले में सोमवार को कुल 234 कोविड मरीजों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं बाड़मेर में 7 व बालोतरा में 2 संक्रमितों सहित जिले में कुल 9 मरीज अस्पतालों में भर्ती चल रहे हैं।
डॉ. बीएल विश्नोई सीएमएचओ बाड़मेर

Home / Barmer / कोरोना: 234 रिकवर, 330 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 2102

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.