COVID19...बाड़मेर में कोविड से फिर मौत, अब तक 15 का टूट चुका दम
अब तक बाड़मेर में 15 संक्रमित तोड़ चुके दम-दो-तीन दिनों में हो रहे हैं मौतों के मामले
-रफ्तार हो रही कम, फिर भी मिल रहे नए रोगी
बाड़मेर
Published: February 18, 2022 04:31:03 pm
बाड़मेर. जिले में कोविड की असर काफी कम हो गया है। इसके चलते केस अब काफी कम आ रहे हैं। गुरुवार को 10 नए केस सामने आए, वहीं एक पॉजिटिव का दम टूट गया। उधर जोधपुर में बाड़मेर जिले के कोविड से पीडि़त एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बाड़मेर में कोविड के नए मामलों में कमी और रिकवरी रेट बढऩे के चलते अब एक्टिव केस केवल 80 रह गए है। संदिग्ध मरीजों में कमी से नमूने भी घट गए हैं। इसके चलते विभाग को काफी राहत है। कोविड के नमूनों के लिए लगने वाली लाइनें अब नहीं दिख रही है।
जिले के 21 संक्रमित की हो चुकी है मौत
बाड़मेर में कोरोनो की गुरुवार को एक मौत के साथ ही कुल 15 लोग कोविड-19 के इस तीसरी सीजन में शिकार हो चुके हैं। संक्रमण भले ही कम हुआ है, लेकिन भर्ती मरीजों की मौतें लगातार सामने आ रही है। इस बीच बाड़मेर जिले के जोधपुर में भी एक दिन पहले हुई मौत के चलते वहां पर छह लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। जिले के कुल 21 संक्रमितों की तीसरी लहर में मौत हो चुकी है।
अब 13 मरीज अस्पतालों में भर्ती
बाड़मेर और बालोतरा के सरकारी अस्पतालों में कुल 13 संक्रमित भर्ती है। बाड़मेर में कोविड के 7 तथा बालोतरा में 2 संक्रमित उपचाराधीन है। इनमें बाड़मेर में अब केवल एक रोगी ऑक्सीजन पर है। वहीं चार एचआरसीटी स्कोर वाले मरीज जिला अस्पताल में भर्ती चल रहे हैं। भर्ती होने वालों की संख्या भी अब घटी है। ऐसे में वार्ड खाली हो रहे हैं।
रखनी होगी सावधानी
विशेषज्ञों का कहना है कि संक्रमण अभी है। इसके कारण कोरोना से सावधानी रखनी होगी। जिन्होंने वैक्सीन की डोज नहीं लगाई है, वे इसे गंभीरता से ले और अपना वैक्सीनेशन पूर्ण करें। जिससे संक्रमण से बचाव किया जा सके। मास्क जरूर पहने यह कोविड के साथ अन्य बीमारियों से भी बचाव करता है।
14 के रिकवर होने पर डिस्चार्ज
बाड़मेर जिले में गुरुवार को रिकवर होने पर 14 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। अब एक्टिव केस 80 बचे हैं। वहीं इनमें से 71 पॉजिटिव होम आइसोलेशन में है।
डॉ. बीएल विश्नोई, सीएमएचओ बाड़मेर
-----------
कोविड : बाड़मेर में तीसरी लहर
कुल पॉजिटिव : 5791
कुल डिस्चार्ज : 5696
कुल मौतें : 15

file photo
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
