scriptट्रेलर में ऊपर ईंटें, नीचे भरी मिली 18 लाख की अवैध शराब, गुजरात जा रही थी खेप | barmer crime | Patrika News

ट्रेलर में ऊपर ईंटें, नीचे भरी मिली 18 लाख की अवैध शराब, गुजरात जा रही थी खेप

locationबाड़मेरPublished: Jun 16, 2021 08:14:34 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-बाड़मेर के गुड़ामालानी में पुलिस ने पकड़ा ट्रेलर-ईटों के नीचे छुपाकर शराब तस्करी

ट्रेलर में ऊपर ईंटें, नीचे भरी मिली 18 लाख की शराब की खेप, गुजरात जा रही थी खेप

ट्रेलर में ऊपर ईंटें, नीचे भरी मिली 18 लाख की शराब की खेप, गुजरात जा रही थी खेप

बाड़मेर. शराब तस्करी के लिए नए-नए तरीके इजाद किए जा रहे हैं। अब ईटों के नीचे पुलिस को अवैध शराब की खेप मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुड़ामालानी में ईटों के नीचे छुपाकर ले जाई जा रही शराब की खेप बरामद की है। जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार अवैध शराब से भरा ट्रक गुजरात की तरफ जा रहा था। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर गुड़मालानी थाना प्रभारी सहित पुलिस जाब्ता द्वारा मेगा हाईवे पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान ट्रक रुकवाकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक के अन्दर चारों तरफ ईटें भरी हुई थी। बीच में अवैध शराब की 900 पेटी मिली। पुलिस ने ट्रक चालक सोनाराम उर्फ सोहन पुत्र बाबूलाल निवासी लुखु धोरीमन्ना को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
तस्करी के नए-नए तरीके
पुलिस के सामने शराब तस्करी का यह तरीका सामने आया है। ईंटों के नीचे छुपाकर ले जाने का संभवत: पहला मामला है। पुलिस को आशंका है कि ईंटों से भरे ट्रेलर यहां से बड़ी संख्या में निकलते हैं, ऐसे में संभव है कि उनमें भी शराब की तस्करी हो सकती है। ऐसे में अब सतर्कता बढ़ाई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो