scriptबाड़मेर जिला अस्पताल में एक चिकित्सक सहित 7 कार्मिक पॉजिटिव, 54 नए केस | barmer doctor corona positive | Patrika News

बाड़मेर जिला अस्पताल में एक चिकित्सक सहित 7 कार्मिक पॉजिटिव, 54 नए केस

locationबाड़मेरPublished: Aug 02, 2020 09:49:39 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-जिले में कुल केस हुए अब 1535-कोरोना का आंकड़े की बढ़ती रफ्तार-चिकित्साकार्मिकों में संक्रमण से बढ़ रही चिंता

बाड़मेर जिला अस्पताल में एक चिकित्सक सहित 7 कार्मिक पॉजिटिव, 54 नए केस

बाड़मेर जिला अस्पताल में एक चिकित्सक सहित 7 कार्मिक पॉजिटिव, 54 नए केस

बाड़मेर. जिले में 54 नए कोरोना के केस मिले हैं। इनमें से 7 कार्मिक बाड़मेर के जिला अस्पताल के है। इसमें एक चिकित्सक भी शामिल है। अब तक जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 1531पर पहुंच चुकी है। रोजाना बढ़ता मरीजों का आंकड़ा चिंता बनता जा रहा है। बाड़मेर में कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। अब चिकित्साकर्मियों में बढ़ते वायरस के चलते विभाग को चिंता सताने लगी है। बाड़मेर के जिला अस्पताल में कार्यरत एक चिकित्सक के साथ 6 कार्मिक पॉजिटिव पाए गए। ये कार्मिक गत दिनों कोरोना के शिकार हुए कंपाउंडर के संपर्क में आए थे।
बाड़मेर पीएमओ क्षेत्र में मिले 29 नए पॉजिटिव
जिले में राजकीय जिला अस्पताल बाड़मेर तथा बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल की रिपोर्ट जारी की जाती है। इसमें पीएमओ क्षेत्र के अनुसार पॉजिटिव का आंकड़ा चिकित्सा विभाग जारी कर रहा है। रविवार को बाड़मेर तथा बालोतरा पीएमाओ की रिपोर्ट में क्रमश: 29 व 25 केस पॉजिटिव मिले हैं। जिले में कुल 54 संक्रमित सामने आए हैं।
पॉजिटिव: बाड़मेर कहां मिले
राजकीय जिला अस्पताल: 7
महावीर नगर :3
पीपली चौक: 2
ढाणी बाजार: 2
शास्त्रीनगर,जोशियों का वास, इंद्रा कॉलोनी, लक्ष्मीनगर, रेलवे कुआं नंबर 3, नेहरू नगर, बेरियों का वास, खागल मोहल्ला: 1-1
गांवों में यहां
शिव, धोरीमन्ना, बायतु, काउ का खेड़ा, माडपुरा बरवाला: 1-1छीतर का पार: 2
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो