script

रोज हो रहे टिड्डी के हमले, टीमें कर रही नियंत्रित

locationबाड़मेरPublished: May 13, 2020 08:33:36 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-टिड्डी का थार में आतंक, गांव से शहर तक लोग परेशान

रोज हो रहे टिड्डी के हमले, टीमें कर रही नियंत्रित

रोज हो रहे टिड्डी के हमले, टीमें कर रही नियंत्रित

बाड़मेर। जिले में चल रहे टिड्डी दल के हमले में जिला प्रशासन ने राहत पहुंचाते हुए बुधवार को कुल 255 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण का कार्यं किया गया। अब तक कुल 4625 हेक्टेयर में छिडकाव किया जा चुका है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की जा रही है। टिड्डी हमले की प्रारम्भिक जानकारी के लिए जिले में सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है। कृषि उप निदेशक एवं टिड्डी नियंत्रण अधिकारी को परस्पर समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए आमजन को टिड्डी से राहत दिलाने को निर्देशित किया गया है। आमजन को टिड्डी हमले से संबंधित सूचना कृषि विभाग में स्थापित कन्ट्रोल रूम को देने की अपील की है ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके। साथ ही तहसील स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए है।
यहां की गई टिड्डी नियंत्रित
जिले में अब तक गडरारोड़, चौहटन, गिड़ा, बाड़मेर, बायतु, सेड़वा, बालोतरा, सिणधरी एवं शिव तहसील क्षेत्र में टिड्डी के हमले हुए हैं। जहां पर नियंत्रित की गतिविधियां की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो