scriptबाड़मेर में अब तक 76 एमएम बारिश, औसत से 10.2 मिलीमीटर ज्यादा | barmer monsoon 2021 | Patrika News

बाड़मेर में अब तक 76 एमएम बारिश, औसत से 10.2 मिलीमीटर ज्यादा

locationबाड़मेरPublished: Jul 13, 2021 10:12:11 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-मानसून सक्रिय होने के साथ बरसने लगे मेघ-जिले में बारिश का सिलसिला जारी

बाड़मेर में अब तक 76 एमएम बारिश, औसत से 10.2 मिलीमीटर ज्यादा

बाड़मेर में अब तक 76 एमएम बारिश, औसत से 10.2 मिलीमीटर ज्यादा

बाड़मेर. जिले में लम्बे समय से अटका रहा मानसून बेहतर परिस्थितियों के साथ आगे बढऩे के साथ ही बाड़मेर पर भी खूब मेहरबान है। जिला मुख्यालय के साथ ही गांवों में भी अच्छी बरसात हो रही है। ऐसे में आमजन को राहत के साथ किसानों खेतों की ओर रुख करने लगे हैं।
जिले में जून-जुलाई में अब तक 76 एमएम बारिश हो चुकी है। जो 10.2 एमएम सामान्य से अधिक हो चुकी है। जिले की औसत बरसात का पैमाना 247.5 मिलीमीटर है। लेकिन पिछले दो-तीन सालों से लगातार बारिश का औसत बढ़ता जा रहा है। इसके चलते इस बार भी बारिश अधिक होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बाड़मेर में रात को बरस रहे बादल
जिला मुख्यालय पर पिछले तीन-चार दिनों से लगातार रात में बारिश हो रही है। देर रात या फिर तड़के बादल बरस रहे हैं। बाड़मेर शहर में मानसून सक्रिय होने के साथ ही बारिश भी खूब हो रही है। जिले के अलग-अलग उपखंड व गांवों में अच्छी बरसात से किसान अब खेतों की ओर बढऩे लगे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो