बाड़मेर के आरटीआई कार्यकर्ता का जयपुर में दिया जा रहा धरना खत्म, सरकार अब देगी 5 लाख की आर्थिक सहायता, आरएलपी के विधायक रहे मौजूद
-आरएलपी भी पीडि़त को देगी 5 लाख की मदद
-धरने पर समझौते के दौरान आरएलपी के तीनों विधायक रहे धरने पर मौजूद
बाड़मेर
Published: April 03, 2022 06:11:44 pm
बाड़मेर. बाड़मेर जिले के आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम गोदारा की ओर से मांगों को लेकर जयपुर में दिए जा रहे धरने का समाधान शुक्रवार देर रात को हो गया। विगत तीन दिनों से राष्ट्रीय लोकतांतिक पार्टी के भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल व मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी मौजूद थे। इस बीच नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी पहुंचे थे। मामले को लेकर शुक्रवार देर रात शाम मुख्यमंत्री के निदेर्शों के बाद एक आईपीएस अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने पूर्व में दी गई 2 लाख की आर्थिक सहायता को बढ़ाकर पांच लाख कर दिया। वही अमराराम को संविदा पर नौकरी की सकारात्मक बात कही।
इलाज का खर्च उठाएगी सरकार
साथ ही जोधपुर स्थित मथुरादास माथुर अस्पताल तथा जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल में सरकार के स्तर पर होने वाले हर संभव इलाज में मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही आरएलपी ने भी पीडि़त अमराराम को पांच लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। गौरतलब है की गुरुवार देर शाम सीएम ने मामले की जांच एसओजी से करवाने की घोषणा कर दी थी। वहीं शुक्रवार को समझौते के बाद धरना भी समाप्त कर दिया गया।
!
विधानसभा और संसद में उठा था मामला
आरटीआई कार्यकर्ता पर बाड़मेर जिले के जसोड़ों की ढाणी निवासी अमराराम पर गत दिसम्बर महीने में जानलेवा हमला हुआ था। हमले में कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हो गए थे। उनके साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई थी। हमले्र े के बाद उपचार के लिए लंबे समय पर जोधपुर में भर्ती रहे थे। इसके बाद भी न्याय नहीं मिलने पर उन्होंने आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से मिलकर गुहार लगाई थी। इसके बाद आरएलपी ने यह मामला विधानसभा के साथ संसद में भी उठाया था।

बाड़मेर के आरटीआई कार्यकर्ता का जयपुर में दिया जा रहा धरना खत्म, सरकार अब देगी 5 लाख की आर्थिक सहायता, आरएलपी के विधायक रहे मौजूद
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
