यह भी पढ़े : पानी की बचत ही नहीं किसानों को फायदा भी देगी सूक्ष्म सिंचाई
जिला मुख्यालय पर इन दिनों लोग सब्जी, नीम्बू महंगे होने की बात कह रहे है लेकिन तरबूज और खरबूज सस्ते होने से हर कोई खरीद कर खाने का लुत्फ उठा रहा है। शहर के सिणधरी चौराहे के पास सिणध्ररी रोड, कॉलेज रोड पर एलआइसी ऑफिस के पास तो एक दर्जन से अ धिक वाहनों में तरबूज और खरबूज भरे हुए खड़े रहते हैं। यहां ट्रैक्टर की ट्राॅलियां, लोडिंग वाहन में बाहर से आने वाले लोग लाउड स्पीकर लगा कर तरबूज-ख्ररबूज बेच रहे हैं।
यह भी पढ़े : https://bit.ly/3FZd3eP
इतने सस्ते ही हर हाथ में तरबूज-खरबूज- तरबूज व खरबूज बाड़मेर में इतने सस्ते हो गए हैं कि हर गांव से आने वाले लोग हो या फिर शहर में रहने वाले हर कोई जमकर ख्ररीदारी कर रहा है। गौरतलब है कि अभी सब्जी भी दस रुपए पाव से कम नहीं मिल रही वहां तरबूज-खरबूज सात रुपए किलो में मिल रहे हैं।
नहरी पानी ने बदली सूरत- बाड़मेर जिले के साथ जालोर जिले में नर्मदा नहर का पानी आ रहा है जिससे सिंचाई होने से यह िस्थति है। बाड़मेर व जालोर जिले के सैकड़ों किसानों ने तरबूज व खरबूज की खेती है जो बम्पर पैदावार होने से कोडि़यों के दाम में बाड़मेर में मिल रहे हैं।