scriptसंक्रमित से पहले परिजन को चाहिए ऑक्सीजन, भारी सिलेंडर लेकर सीढिय़ां चढ़कर जाना है पहली मंजिल | barmer oxygen supply | Patrika News

संक्रमित से पहले परिजन को चाहिए ऑक्सीजन, भारी सिलेंडर लेकर सीढिय़ां चढ़कर जाना है पहली मंजिल

locationबाड़मेरPublished: May 05, 2021 09:21:58 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-मरीजों के परिजनों का रोज ही हो गया काम-पहली मंजिल पर भर्ती करने से कतराते हैं परिजन-ऑक्सीजन का सिलेंडर उठाकर रोजाना ले जाना पड़ रहा भारी

संक्रमित से पहले परिजन को चाहिए ऑक्सीजन, भारी सिलेंडर लेकर सीढिय़ां चढ़कर जाना है पहली मंजिल

संक्रमित से पहले परिजन को चाहिए ऑक्सीजन, भारी सिलेंडर लेकर सीढिय़ां चढ़कर जाना है पहली मंजिल

बाड़मेर. राजकीय अस्पताल के पास स्थित बालिका छात्रावास में बनाए गए कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचते ही यहां मारामारी शुरू हो जाती है। पहले सिलेंडर लेने के लिए मरीजों के परिजनों में जल्दबाजी नजर आती है।
अस्पताल में करीब 70 संक्रमित भर्ती है। जैसे ही यहां पर सिलेंडर से भरी गाड़ी पहुंचती है तो परिजनों की भीड़ लग जाती है। सिलेंडर खत्म होने पर यहां लेने वालों की कतारें नजर आती है, परिजन जल्द से जल्द भरा सिलेंडर ले जाना चाहते हैं, जिससे मरीज की उखड़ती सांसें सामान्य हो सके।
खुद ही ले जाना पड़ता है सिलेंडर
सिलेंडर को यहां से ले जाने की समस्या भी है। परिजन खुद ही ले जाते हैं, लेकिन किसी मरीज के साथ एक ही परिजन है तो पहली मंजिल की सीढिय़ा चढऩा सिलेंडर के साथ नामुमकिन हो जाता है, लेकिन एक दूसरे की परेशानी में यहां परिजन ही आपस में साथी बने हुए हैं और एक दूसरे की मदद करते दिखते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो