बाड़मेर

टैंकर-निजी बस की टक्कर में 11 यात्री घायल, हादसे के बाद अफरा-तफरी

बस में 50 यात्री थे सवार-पचपदरा के बाइपास के पास हादसा-जोधपुर से निजी बस आ रही थी बालोतरा-हादसे के बाद अफरा-तफरी

बाड़मेरNov 28, 2020 / 08:35 pm

Mahendra Trivedi

टैंकर-निजी बस की टक्कर में 11 यात्री घायल, हादसे के बाद अफरा-तफरी

बाड़मेर. जोधपुर – बाड़मेर राष्ट्रीय राजमार्ग के पचपदरा बाईपास के समीप शुक्रवार रात निजी बस व टैंकर में हुई भिड़ंत में 11 जने घायल हो गए। हादसे के घायलों को प्राथमिक उपचार कर चिकित्सालय में भर्ती किया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम जोधपुर से यात्री बस बालोतरा के लिए रवाना हुई थी। इसमें करीब 50 यात्री सवार थे। रात करीब 8 बजे पचपदरा बाईपास से कुछ पहले निजी स्कूल के समीप बस टैंकर से टकराई और पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मार्ग से गुजर रहे वाहन चालक व अन्य लोग मदद को पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए बालोतरा के राजकीय नाहटा चिकित्सालय लेकर पहुंची।
हादसे की जानकारी पर चिकित्सालय प्रमुख अधिकारी डॉ. बलराज सिंह पंवार चिकित्सालय पहुंचे। घायलों के शीघ्र उपचार को लेकर चिकित्सकों को निर्देश दिए। बड़े हादसे की सूचना के चलते अस्पताल के बाहर भारी भीड़ हो गई। इसके चलते अस्पताल के बाहर पुलिस को तैनात किया गया।

Home / Barmer / टैंकर-निजी बस की टक्कर में 11 यात्री घायल, हादसे के बाद अफरा-तफरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.