बाड़मेर

जोधपुर जोन में कमाई में सबसे आगे रहा बाड़मेर रोडवेज डिपो

-जनवरी महीने में सबसे ज्यादा कमाया राजस्व-जोन के 9 डिपो में रहा अव्वल

बाड़मेरFeb 27, 2021 / 10:43 pm

Mahendra Trivedi

जोधपुर जोन में कमाई में सबसे आगे रहा बाड़मेर रोडवेज डिपो

बाड़मेर. रोडवेज के जोधपुर जोन का बाड़मेर डिपो राजस्व प्राप्त करने में सबसे आगे रहा है। मुख्यालय ने जनवरी महीने में प्रति बस प्रतिदिन सर्वाधिक रेवेन्यू प्राप्त करने पर बाड़मेर डिपो को ‘जोनल डिपो ऑफ द मन्थÓ घोषित किया है।
बाड़मेर डिपो ने जनवरी महीने में प्रति बस रोजाना 13517 रुपए का राजस्व प्राप्त किया है। जोधपुर जोन में जोधपुर के अलावा पाली, फलोदी, जालोर, आबू रोड, फालना, जैसलमेर व सिरोही शामिल है। जोन के कुल 9 डिपो में कमाई में बाड़मेर डिपो सबसे आगे रहा है। आगार प्रबंधक उमेश नागर ने बताया कि बसों में सुविधाओं के चलते यात्री लगातार बढ़ रहे हैं।
जोधपुर रहा बाड़मेर से पीछे
जनवरी महीने में कमाई के मामले में बाड़मेर ने जोधपुर को भी पीछे छोड़ दिया। जबकि जोधपुर डिपो जोन स्तर का है। लेकिन फिर भी कमाई में पिछड़ा रहा और बाड़मेर ने प्रति बस रोजाना के हिसाब से जनवरी में सबसे ज्यादा राजस्व कमाया है।
प्रदेश के कौनसे जोन में कौन अव्वल
जोन डिपो
जोधपुर बाड़मेर
अजमेर भीलवाड़ा
भरतपुर मत्स्यनगर
कोटा कोटा
सीकर झुंझुनूं
उदयपुर उदयपुर
बीकानेर बीकानेर
जयपुर जयपुर

Home / Barmer / जोधपुर जोन में कमाई में सबसे आगे रहा बाड़मेर रोडवेज डिपो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.