बाड़मेरPublished: Oct 12, 2023 10:31:23 pm
Dilip dave
Barmer: Sahitya academy Award: साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित तातेड़ का सम्मान
Barmer: Sahitya academy Award: बाड़मेर. टीम बाड़मेर ने गुरुवार को स्थानीय ब्रह्माकुमारी संस्थान में वरिष्ठ साहित्यकार बी डी तातेड को चुरू व बीकानेर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में साहित्य व अकादमी पुरस्कार से सम्मानित होने पर अभिनंदन किया। टीम बाड़मेर की संरक्षक व ब्रह्माकुमारी संस्थान की संचालिका बबीता दीदी ने कहा कि तातेड ने बाड़मेर का मान और गौरव बढाया है। उनकी लिखी हुई पुस्तकें आमजन के लिए बेहद प्रेरणादायिक और उपयोगी होगी। अध्यक्ष सुरेश जाटोल ने कहा कि तातेड युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है।