scriptपहले चरण में 9-12, दूसरे में आज से स्कूलों में 6-8 तक की कक्षाएं होंगी शुरू | barmer school | Patrika News

पहले चरण में 9-12, दूसरे में आज से स्कूलों में 6-8 तक की कक्षाएं होंगी शुरू

locationबाड़मेरPublished: Sep 19, 2021 09:05:03 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-27 सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल भी होंगे शुरू-कोरोना नियमों की करनी होगी पालना, मास्क होगा अनिवार्य-पांच महीनों से अधिक समय बाद आज से लगेगी 6-8 तक की कक्षाएं

पहले चरण में 9-12, दूसरे में आज से स्कूलों में 6-8 तक की कक्षाएं होंगी शुरू

पहले चरण में 9-12, दूसरे में आज से स्कूलों में 6-8 तक की कक्षाएं होंगी शुरू

बाड़मेर. शिक्षण संस्थाओं में बड़ी कक्षाओं के बाद अब छोटी क्लास के बच्चों के लिए स्कूल शुरू किए जा रहे हैं। कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए सोमवार से स्कूल खुल जाएंगे। वहीं पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं 27 सितम्बर से नियमित रूप से लगेगी। कोविड में लगातार आ रही कमी के बाद सरकार ने स्कूलें फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। इस दौरान कोविड नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते इस साल 10 अपे्रल को स्कूलों में शिक्षण कार्य बंद कर दिया गया था। बोर्ड परीक्षाओं के चलते बड़ी कक्षाओं को अनुमति थी, लेकिन बाद में उन्हें भी बंद कर दिया गया था। अब करीब 160 दिनों बाद सोमवार से फिर से कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का शिक्षण कार्य नियमित रूप से संस्थान में शुरू हो पाएगा।
पहले चरण में बड़ी, आखिरी में सबसे छोटी कक्षाएं
सरकार ने पहले चरण में स्कूल खोलने की शुरूआत के साथ बड़ी कक्षाओं का संचालन शुरू किया था। अगस्त में कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई शुरू हो गई थी। अब सितम्बर में 20 तारीख से कक्षा 6-8 तक तथा 27 सितम्बर से पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं भी स्कूलों में लगनी शुरू हो जाएगी।
कोविड पॉजिटिव मिलने पर कक्ष 10 दिन रहेगा बंद
स्कूल में किसी बच्चे के कोविड पॉजिटिव आने पर उस कक्ष को 10 दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। वहीं कोविड के लक्षण मिलने पर बच्चे व शिक्षक आदि को तुरंत नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाना होगा।
स्कूलों में कक्षा-कक्ष की साफ-सफाई
सरकारी स्कूलों सहित निजी शिक्षण संस्थानों में भी रविवार को कक्षा 6 से 8 तक के कक्षा-कक्षों को फिर से साफ-साफाई करते हुए तैयार कर दिया गया। काफी समय से बंद पड़े कक्षा-कक्षों को फिर से चमका दिया गया है।
स्कूलों में नियमों की करनी होगी पालना
-प्रत्येक कक्ष में 50 फीसदी क्षमता की उपस्थिति
-अभिभावक की लिखित सहमति होगी अनिवार्य
-प्रार्थना सभा के आयोजन की अनुमति नहीं
-नो मास्क, नो एंट्री का नियम होगा लागू
-प्रवेश के समय बच्चों की स्क्रीनिंग करनी होगी
-क्लास में संपर्क में आने वाले फर्नीचर का नियमित सेनेटाइजेशन
-क्लास के लिए कक्षा-कक्षा पूरी तरह हवादार होने जरूरी
-रोज काम में आने वाली स्टेशनरी व उपकरणों को सेनेटाइज करना होगा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो