scriptबाड़मेर रहा बंद : नहीं चली रोडवेज, दोपहर बाद खुले बाजार | Barmer stayed closed: Not run roadways Open market after noon | Patrika News

बाड़मेर रहा बंद : नहीं चली रोडवेज, दोपहर बाद खुले बाजार

locationबाड़मेरPublished: Jan 26, 2018 09:56:45 am

फिल्म पद्मावत को लेकर विरोध प्रदर्शनसिनेमाघरों सहित जगह-जगह पुलिस रही मुस्तैद

Barmer stayed closed,Not run roadways

Barmer stayed closed: Not run roadways Open market after noon

बाड़मेर. शहर में गुरुवार को पदमावत फिल्म के विरोध को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना व सर्व समाज के आह्वान पर बाड़मेर रहा। बंद समर्थकों ने शहर में मोटरसाइकिल रैली निकाल नारेबाजी की। इस दौरान दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों को आग्रह कर बंद करवाया। दोपहर में महावीर पार्क में आम सभा हुई। इस दौरान रोडवेज स्थानीय प्रबंधन ने ऐहतियात के चलते बसों का संचालन बंद रखा। दोपहर 2 बजे से बसें शुरू हुईं।
दुकानों सहित मॉल रहे बंद
बंद स्वत: स्फूर्त रहा। इस दौरान शहर के सभी क्षेत्रों में दुकानों सहित मॉल भी बंद रहे।
शहर के रेलवे स्टैंड, बस स्टैंड, सिनेमाघर, चिकित्सालय सहित कई स्थानों पर पुलिस बल मौजूद रहा। रैली के दौरान भी पुलिस वाहन व पैदल पुलिस टुकड़ी भीड़ के साथ रही।
दोपहर बाद चली रोडवेज
रोडवेज ने यात्री सुरक्षा को देखते हुए बसों के संचालन को बंद रखा। इसके चलते यात्री भटकते रहे। यातायात प्रबंधक गणपत सोलंकी ने बताया कि दोपहर 2 बजे के बाद बसों का संचालन शुरू किया गया।
रैली के रूप में पहुंचे महावीर पार्क
समर्थकों ने रेलवे स्टेशन से रैली निकाली। रैली में फिल्म डायरेक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद सिटी कोतवाली, सदर बाजार, जवाहर चौक, चिंदरियों की जाल, महावीर सर्किल, चौहटन चौराहा, नम्बर 4 स्कूल, सुभाष चौक, राजकीय चिकित्सालय होते हुए रैली महावीर पार्क पहुंच कर सभा में बदल गई। यहां करणी सेना जिलाध्यक्ष विक्रमसिंह, तामलोर सरपंच हिन्दुसिंह आदि वक्ताओं ने कहा कि ने कहा कि देशभर में फिल्म का विरोध किया जा रहा है। इतिहास के साथ छेड़छाड़ को सर्व समाज सहन नहीं करेगा। आमजन के सहयोग का आभार जताया। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने अहिंसा सर्किल पर भंसाली का पुतला फूंका.बंद समर्थकों ने शहर में मोटरसाइकिल रैली निकाल नारेबाजी की। इस दौरान दुकानों व अन्य प्रतिष्ठानों को आग्रह कर बंद करवाया। दोपहर में महावीर पार्क में आम सभा हुई।
फैक्ट फाइल
10 बजे शहर में वाहन रैली

11 बजे पुतला फूंका
12.15 महावीर पार्क में सभा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो