प्रतियोगिताओं में दिखा जोश
थार महोत्सव की शोभा यात्रा के आदर्श स्टेडियम पहुंचने पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं का सिलसिला शुरू हुआ। ढोल वादन प्रतियोगिता राजू खां प्रथम, मंजूर खां द्वितीय एवं जोगा खां तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता में हनुमानसिंह का ऊंट प्रथम, सुधीर यादव का ऊंट द्वितीय एवं मदनसिंह का ऊंट तृतीय स्थान पर रहा। साफा बांधो प्रतियोगिता में छगन लाल प्रथम, जसू खां द्वितीय एवं मोहब्बत राम तृतीय स्थान पर रहें।
दादा-पौते दौड़े एकसाथ
संयुक्त परिवार की प्रतीक दादा पोता दौड़ में खेताराम सेजू और उनके पोते विशाल को प्रथम, लक्ष्मणसिंह और उनके पोते नीरज को द्वितीय एवं भटाराम और उनके पोते हुकमाराम को तृतीय स्थान मिला।
पति-पत्नी दौड़ प्रतियोगिता
पति-पत्नी दौड़ प्रतियोगिता में सवाईराम व उनकी पत्नी लता प्रथम, कमल किशोर व पत्नी नेहा द्वितीय एवं फरससिंह व पत्नी रीतु तृतीय स्थान पर रहे। पणिहारी मटका दौड़ प्रतियोगिता में राधा जांगिड़ प्रथम, मीना नामा द्वितीय एवं नेतल मेघवाल तृतीय स्थान पर रही।
राजस्थानी वेशभूषा
राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता में श्वेता सोनी प्रथम, राधिका सोनी द्वितीय एवं नेहा को तृतीय स्थान मिला। रस्सा कसी प्रतियोगिता के पुुरुष वर्ग के प्रथम मुकाबले में मीडिया ने नगर परिषद की टीम को तथा द्वितीय मुकाबले में बीएसएफ टीम ने सिविल डिफेन्स की टीम को पराजित किया। पुरुष वर्ग के फज्ञइनल मुकाबले में बीएसएफ मीडिया टीम को हराया। इसी प्रकार महिला वर्ग में ग्रामीण और शहरी महिलाओं के मध्य प्रतियोगिता में अलग अलग मुकाबले हुए। इनमें अन्तिम रूप से शहरी युवतियों की टीम विजयी रही।
थार महोत्सव की शोभा यात्रा के आदर्श स्टेडियम पहुंचने पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं का सिलसिला शुरू हुआ। ढोल वादन प्रतियोगिता राजू खां प्रथम, मंजूर खां द्वितीय एवं जोगा खां तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता में हनुमानसिंह का ऊंट प्रथम, सुधीर यादव का ऊंट द्वितीय एवं मदनसिंह का ऊंट तृतीय स्थान पर रहा। साफा बांधो प्रतियोगिता में छगन लाल प्रथम, जसू खां द्वितीय एवं मोहब्बत राम तृतीय स्थान पर रहें।
दादा-पौते दौड़े एकसाथ
संयुक्त परिवार की प्रतीक दादा पोता दौड़ में खेताराम सेजू और उनके पोते विशाल को प्रथम, लक्ष्मणसिंह और उनके पोते नीरज को द्वितीय एवं भटाराम और उनके पोते हुकमाराम को तृतीय स्थान मिला।
पति-पत्नी दौड़ प्रतियोगिता
पति-पत्नी दौड़ प्रतियोगिता में सवाईराम व उनकी पत्नी लता प्रथम, कमल किशोर व पत्नी नेहा द्वितीय एवं फरससिंह व पत्नी रीतु तृतीय स्थान पर रहे। पणिहारी मटका दौड़ प्रतियोगिता में राधा जांगिड़ प्रथम, मीना नामा द्वितीय एवं नेतल मेघवाल तृतीय स्थान पर रही।
राजस्थानी वेशभूषा
राजस्थानी वेशभूषा प्रतियोगिता में श्वेता सोनी प्रथम, राधिका सोनी द्वितीय एवं नेहा को तृतीय स्थान मिला। रस्सा कसी प्रतियोगिता के पुुरुष वर्ग के प्रथम मुकाबले में मीडिया ने नगर परिषद की टीम को तथा द्वितीय मुकाबले में बीएसएफ टीम ने सिविल डिफेन्स की टीम को पराजित किया। पुरुष वर्ग के फज्ञइनल मुकाबले में बीएसएफ मीडिया टीम को हराया। इसी प्रकार महिला वर्ग में ग्रामीण और शहरी महिलाओं के मध्य प्रतियोगिता में अलग अलग मुकाबले हुए। इनमें अन्तिम रूप से शहरी युवतियों की टीम विजयी रही।