बाड़मेर के सीमावर्ती गांवों में टिड्डी का हमला, फसलें कर रही चट
बाड़मेर के सीमावर्ती सहित कई क्षेत्रों में टिड्डी का भारी हमला हो रहा है। हरे-भरे खेतों में टिड्डियां फसलों को नष्ट कर रही है। बाजरी की फसल को सबसे अधिक नुकसान की आशंका है।
बाड़मेर
Updated: September 22, 2019 02:23:35 pm
बाड़मेर. बाड़मेर के सीमावर्ती सहित कई क्षेत्रों में टिड्डी का भारी हमला हो रहा है। हरे-भरे खेतों में टिड्डियां फसलों को नष्ट कर रही है। बाजरी की फसल को सबसे अधिक नुकसान की आशंका है। बार्डर के सीमावर्ती सुंदरा ग्राम पंचायत में रविवार सुबह से ही टिड्डी का भारी हमला हो रहा है। पाक की तरफ से हवा के साथ टिड्डी सीमावर्ती गांवों में पहुंच रही है।
एक टीम के भरोसे पूरा सीमावर्ती क्षेत्र
टिड्डी नियंत्रण विभाग के पास पहले से ही टीमों की कमी है। अब शिव व गिड़ा क्षेत्र में टिड्डी के भारी हमले को देखते हुए सुंदरा व सीमावर्ती क्षेत्र में नियंत्रण का काम कर रही टीमों को हटा लिया गया। अब रविवार को यहां पर टिड्डी के हमले से किसानों की चिंता बढ़ गई है। टिड्डी का लगातार आना जारी है। विभाग की एकमात्र टीम यहां पर नियंत्रण के कार्य में लगी है। किसानों का कहना है कि एक टीम टिड्डी के हमले को काबू नहीं कर पा रही है। ऐसे में फसलों को नुकसान होने की आशंका है।

बाड़मेर के सीमावर्ती गांवों में टिड्डी का हमला, फसलें कर रही चट
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
