scriptवैक्सीनेशन में जोधपुर के बाद संभाग में बाड़मेर सबसे आगे, 18 लाख का टीकाकरण | barmer vacccination | Patrika News

वैक्सीनेशन में जोधपुर के बाद संभाग में बाड़मेर सबसे आगे, 18 लाख का टीकाकरण

locationबाड़मेरPublished: Sep 17, 2021 09:47:49 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-अब तक 18 लाख से अधिक लोगों को लग चुकी है वैक्सीन-जिले में दो मेगा ड्राइव के बाद बढ़ी वैक्सीनेशन की रफ्तार-19.59 लाख है बाड़मेर जिले का टारगेट

वैक्सीनेशन में जोधपुर के बाद संभाग में बाड़मेर सबसे आगे, 18 लाख का टीकाकरण

वैक्सीनेशन में जोधपुर के बाद संभाग में बाड़मेर सबसे आगे, 18 लाख का टीकाकरण

बाड़मेर. कोरोना वैक्सीनेशन में बाड़मेर जिला संभाग में जोधपुर जिले को छोड़कर सबसे आगे है। हालांकि जोधपुर संभाग मुख्यालय है, इस लिहाज से देखा जाए तो बाड़मेर जिला ही संभाग में अब तक सबसे अधिक लोगों को टीका लगाने में अव्वल है। बाड़मेर जिले में 18 लाख से अधिक लोगों का कोविड-19 का टीकाकरण किया जा चुका है। जबकि कुल लक्ष्य 19.59 लाख का है।
बाड़मेर जिले में वैक्सीनेशन के दो मेगा ड्राइव के बाद यहां टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है। दोनों अभियान में करीब 2 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। जिसमें युवाओं का टीकाकरण सर्वाधिक हुआ। जो 18-44 साल की आयु वर्ग के हैं। सिंगल डोज के हिसाब से बाड़मेर जिले में लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं है। लेकिन दोनों डोज देने में अभी काफी समय लगेगा। क्योंकि दोनों डोज वालों की संख्या केवल 4.59 लाख ही है।
दोनों डोज लगाने में सभी जिलों में लगेगा समय
संभाग में वैक्सीन की सिंगल डोज लगाने में जिले आगे बढ़ रहे है। लेकिन दूसरी डोज लगाने में अभी कोई भी 50 फीसदी का रास्ता तय नहीं कर पाया है। पहली से दूसरी डोज की तुलना करने में बाड़मेर को छोड़कर अन्य जिलों में एक जैसी स्थिति दिखती है। दोनों डोज में बाड़मेर अभी आगे ही है।
दुर्गम और दूरस्त क्षेत्रों में पहुंचने की चुनौती
बाड़मेर में दुर्गम और दूरस्त क्षेत्रों में वैक्सीन के लिए पहुंचना सबसे बड़ी चुनौती है। फिर भी कार्मिक यहां लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करते हुए उनका टीकाकरण कर रहे हैं। यहां कई कार्मिक ऐसे भी हैं जो टीका शुरू होने के बाद भी अब तक एक बार भी छुट्टी नहीं ली है। इसके बलबूते और टीम वर्क के कारण ही आज बाड़मेर जैसे मुश्किल हालातों वाले क्षेत्र में कोविड टीकाकरण का काम मुस्तैदी के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।
संभाग के जिले कुल वैक्सीनसेशन पहली डोज दूसरी डोज
जोधपुर 29,37,346 21,12,647 8,24,699
बाड़मेर 18,00,337 13,41,307 4,59,030
जैसलमेर 4,83,698 3,63,490 1,20,208
पाली 14,65,828 11,06,545 3,59,283
सिरोही 7,24,427 5,23,961 2,00,466
जालोर 10,26,153 8,16,459 2,09,694
(आंकड़े 16 सितम्बर तक)

ट्रेंडिंग वीडियो