scriptकोविड वैक्सीनेशन में प्रदेश में 12वें नम्बर पर बाड़मेर, कोटा से भी आगे | barmer vacccination | Patrika News

कोविड वैक्सीनेशन में प्रदेश में 12वें नम्बर पर बाड़मेर, कोटा से भी आगे

locationबाड़मेरPublished: Sep 21, 2021 10:12:19 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-सिंगल डोज लगाने में टारगेट का 90 फीसदी कर चुका हासिल-कई बड़े जिले बाड़मेर से पिछड़े, पहले स्थान पर जयपुर प्रथम

कोविड वैक्सीनेशन में प्रदेश में 12वें नम्बर पर बाड़मेर, कोटा से भी आगे

कोविड वैक्सीनेशन में प्रदेश में 12वें नम्बर पर बाड़मेर, कोटा से भी आगे

बाड़मेर. प्रदेश में वैक्सीनेशन करने में बाड़मेर कई अन्य जिलों से आगे निकल चुका है। राजस्थान में टीकाकरण में बाड़मेर 12वें नम्बर है। बड़े शहर कोटा जैसा बाड़मेर से पीछे चल रहे हैं। अब तक सिंगल डोज लगाने में जिला टारगेट का 90 फीसदी पूरा कर चुका है। जिले में सोमवार तक कुल 18,09,161 को टीका लग चुका है।
बाड़मेर में कोविड का टीकाकरण शुरू हुआ उस समय रफ्तार काफी कम रही थी। इसके कारण प्रदेश में बाड़मेर पीछे था। इस बीच टीके लगाने के लक्ष्य को देखते हुए जितनी डोज मिलती थी, उसी दिन खपत करने के चलते टीकाकरण बढ़ा और मेगा वैक्सीनेशन अभियान में दो लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन होने के चलते अब तक कुल लक्ष्य 19.59 लाख का 90 प्रतिशत सिंगल डोज में प्राप्त किया है।
सिंगल डोज लगाने में बीकानेर से आगे
बाड़मेर जिला टीकाकरण में सिंगल डोज लगाने में 11वें नम्बर पर चल रहे बीकानेर से भी आगे है। बीकानेर में एक डोज अब तक 13,29,537 को लग चुकी है। वहीं बाड़मेर में यह 13,47,441 लोगों को लगाई गई है। करीबी 18 हजार डोज ज्यादा बाड़मेर में लगी है। बीकानेर दोनों डोज लगाने में आगे है, इसके कारण वह 11वें स्थान पर वर्तमान में है।
प्रदेश में जैसलमेर सबसे पीछे
सीमावर्ती जैसलमेर प्रदेश के सभी 33 जिलों में सबसे पीछे है। जिले में अब तक 5,28,494 लोगों का ही वैक्सीनेशन हुआ है। इसमें 3,91,152 को सिंगल तथा 1,37,342 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। यहां पर वैक्सीनेशन को बूस्ट करने के लिए मेगा अभियान की तैयारी की गई है।
कोटा जिला बाड़मेर से पिछड़ा
बाड़मेर ने वैक्सीनेशन में कोटा जिले को पछाड़ दिया। कोटा पूरे प्रदेश में 13वें स्थान पर चल रहा है। यहां पर कुल 17,28,016 को टीका लगा है। जिसमें 12,26,698 को एक तथा 5,01,318 को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो