scriptबाड़मेर: 5 सालों में सबसे अधिक गर्म अगस्त, आधे से अधिक बीता फिर भी पारे के तेवर 40 डिग्री के पास | barmer weather | Patrika News

बाड़मेर: 5 सालों में सबसे अधिक गर्म अगस्त, आधे से अधिक बीता फिर भी पारे के तेवर 40 डिग्री के पास

locationबाड़मेरPublished: Aug 19, 2021 09:34:46 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-बरसात की कमी से तापमान के तेवर बने हुए हैं तेज-सावन के 3 दिन बाकी, अब तक एक बार भी नहीं बरसे बादल-इस सीजन में अब तक कुल 86 मिलीमीटर बरसात

बाड़मेर: 5 सालों में सबसे अधिक गर्म अगस्त, आधे से अधिक बीता फिर भी पारे के तेवर 40 डिग्री के पास

बाड़मेर: 5 सालों में सबसे अधिक गर्म अगस्त, आधे से अधिक बीता फिर भी पारे के तेवर 40 डिग्री के पास

बाड़मेर. सावन के महीने में अच्छी बरसात होने पर अगस्त में गर्मी का असर काफूर हो जाता है। लेकिन इस सावन बारिश की भारी कमी के चलते 15 अगस्त के बाद भी तेज गर्मी सता रही है। दिन का तापमान 39 डिग्री चल रहा है। जो पिछले पांच सालों में 15 अगस्त के बाद इस सीजन में सबसे अधिक है।
मानसूनी सीजन इस बार थार में सूखी ही रही है। बरसात का औसत जो मानसून के दौरान सामान्यत रहता है, उसका एक तिहाई ही इस बार अब तक पानी बरसा है। अगस्त महीना आधे से अधिक बीत चुका है और बरसात यहां दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही है।
अब तक केवल 86.6 एमएम बारिश
जिले में 1 जून से 18 अगस्त तक कुल 86.6 मिलीमीटर ही बरसात हुई है। जबकि थार में सामान्य जून से अगस्त तक कुल 211.6 एमएम होती है। हालांकि अभी अगस्त महीने के 13 दिन बाकी है। लेकिन मौसम को देखते हुए बरसात की उम्मीद कम ही दिखाई दे रही है। पश्चिमी विक्षोभ का असर भी अच्छी बरसात का संकेत नहीं दे रहा है।
सावन बीत रहा पूरा ही सूखा
बरसात का सीजन सावन को प्रमुख रूप से माना जाता है। लेकिन इस बार सावन मीहना पूरी तरह से सूखा ही बीत रहा है। शेष बचे दो-तीन दिन में भी बारिश की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है।
अगस्त आधा बीतने के बाद औसत तामपान 37 डिग्री रहा
पिछले पांच सालों में अगस्त महीने के आधा बीतने के बाद अधिकतम तापमान औसतन 35 से 37 डिग्री के बीच ही रहा है। लेकिन इस बार यह 18 अगस्त को भी 39.7 डिग्री दर्ज किया गया। गर्मी के तेवर मानो मई-जून की तरह दिखाई दे रहे है।
बाड़मेर : पिछले पांच सालों में 18 अगस्त को अधिकतम तापमान
2021 39.7
2020 37.2
2019 35.4
2018 36.0
2017 35.7
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो