scriptबाड़मेर में प्रदेश के विकास की लिखी जाएगी इबादत, मोदी होंगे साक्षी, नेता घर-घर दे रहे न्योता, जानिए क्यूं | Barmer will be written for the development of the state will be the pr | Patrika News

बाड़मेर में प्रदेश के विकास की लिखी जाएगी इबादत, मोदी होंगे साक्षी, नेता घर-घर दे रहे न्योता, जानिए क्यूं

locationबाड़मेरPublished: Jan 10, 2018 11:02:50 pm

Submitted by:

Dilip dave

पीले देकर सभा में आने का दिया न्योता

शहर में चाय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित

शहर में चाय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित

बालोतरा.
नगर के प्रथम रेलवे फाटक पर राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी की मौजूदगी में चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। महामंत्री भरत मोदी, प्रतिपक्ष नेता मदन चौपड़ा आदि ने लोगों को प्रधानमंत्री कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण दिया। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने भाजपा जिला महामंत्री भवानी सिंह टापरा, मण्डल अध्यक्ष शांतीलाल सुथार, चम्पालाल गोयल, मोहन सिंह राजपुरोहित के साथ मांजीवाला व अन्य गांवों में ग्रामीणों को पीले चावल बांट कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। भाजयुमो जिला मंत्री कांतिलाल राजपुरोहित, पंचायत समिति सदस्य प्रियंका राजपुरोहित,अशोक गोयल गेनाराम देवासी, जेराम सोनी ने आवासन मण्डल में रहवासियों को पीले चावल बांटे। छात्रनेता दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया की राजस्व मंत्री चौधरी, कल्याणपुर प्रधान हरीसिंह उमरलाई,उम्मेदसिंह अराबा, गोविंद सिंह कालूड़ी, खेताराम प्रजापत मुल्तानसिंह डोली, दौलाराम कुआं, , पप्पू विश्नोई, हितेष पटेल ने थोब, तिरसिंगड़ी सोढा, नागाणा, नेवाई, थुम्बली, मंडली, गोपड़ी ,बलाऊ, कल्याणपुर में पीले चावल बांट लोगों को रिफाइनरी कार्यक्रम में आने का न्योता दिया।
पाटोदी. जिला प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह राठौड़ , पाटोदी मंडल अध्यक्ष नरपत सिंह कालेवा, अशोक सालेचा, बजरंग चौधरी, बाबूलाल प्रजापत, अमरे खंा ने कस्बे व क्षेत्र के लोगों को पीले चावल बांट शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण दिया।
सिवाना. विधायक हमीरसिंह भायल ने बुधवार को मेली, देवड़ा गांव में डोर टू डोर सम्पर्क कर व पीले चावल बांटे। इस अवसर पर भाजयुमो समदड़ी मण्डल उपाध्यक्ष छगनलाल बोस, महामंत्री भैरूसिंह बालावत मौजूद थे।
पचपदरा. महेंद्र सिंह राठौड़ ने बुधवार को कल्याण सिंह गोपड़ी,डूंगर राम देवासी, अमित कोठारी, रामनाथ, सरपंच प्रेम प्रकाश भील आदि के साथ कस्बे व क्षेत्र में जनसम्पर्क किया।

समदड़ी ञ्च पत्रिका. विधायक हमीरसिंह भायल ने बुधवार को समदड़ी, रानीदेशीपुरा, भानावास, भलरों का बाड़ा, अजीत, खेजडिय़ाली, चिरडिय़ा, मियों का बाड़ा, रामपुरा गांवो में जनसम्पर्क कर ग्रामीणों से शिलान्यास कार्यक्रम में आने का न्योता दिया । विधायक ने कहा कि पचपदरा में रिफ ाइनरी खुलने से जिले ही नहीं राज्य का भी विकास होगा । यह हमारे लिए खुशी की बात है । भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष रमेश श्रीमाली, बुदाराम चौधरी, भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अनिरूद्वसिंह राठौड, महामन्त्री नटवर सोनी मौजूद थे। इसी प्रकार पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी, मण्डल अध्यक्ष चम्पालाल जैन, महामन्त्री रामसिंह करनोत व भैराराम चौधरी, जिला परिषद् सदस्य इन्दाराम चौधरी,बाघसिंह तिरगटी, शैतानसिंह, वगताराम, माधुसिंह सांवरड़ा ने सांवरड़ा, भूति, वालू, सरवड़ी, गोलिया, खण्डप आदि गांवों में ग्रामीणों को पीले चावल बांट कर प्रधानमंत्री कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण दिया। निस.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो