script12 सालों में पहली बार दिसम्बर में दिन का तापमान 34.7 डिग्री, सर्दी में भी गर्मी का अहसास | barmer winter season | Patrika News

12 सालों में पहली बार दिसम्बर में दिन का तापमान 34.7 डिग्री, सर्दी में भी गर्मी का अहसास

locationबाड़मेरPublished: Dec 03, 2020 09:46:23 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान थार में रेकार्ड-अधिकतम 34.7, न्यूनतम 15.5 डिग्री

12 सालों में पहली बार दिसम्बर में दिन का तापमान 34.7 डिग्री, सर्दी में भी गर्मी का अहसास

12 सालों में पहली बार दिसम्बर में दिन का तापमान 34.7 डिग्री, सर्दी में भी गर्मी का अहसास

बाड़मेर. पहाड़ों पर बर्फ बारी हो रही है, लेकिन थार में दिन में सर्दी की सीजन में भी अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पास पहुंच रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में सनी-डे की संभावना जताई है। ऐसे में दिन का तापमान और बढ़ सकता है। बाड़मेर में गुरुवार को अधिकतम 34.7 व न्यूनतम 15.5 डिग्री रेकार्ड किया गया।
जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। सर्दी की सीजन होते हुए भी गर्मी जैसा मौसम बना हुआ है। दिन में गर्म लबादों की जरूरत नहीं रही। यहां तक की रात को भी सर्दी महसूस नहीं हो रही है। रात का तामपान सामान्य से तीन डिग्री अधिक चल रहा है। ऐसे में रात भी सर्द नहीं रही।
12 सालों में कभी नहीं चढ़ा दिन का पारा
बाड़मेर में दिन का पारा पिछले 12 सालों में कभी इतना अधिक नहीं चढ़ा। इससे पहले साल 2008 में 4 दिसम्बर को अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री रहा था। इसके बाद इस स्तर पर तापमान कभी नहीं पहुंचा। लेकिन 3 दिसम्बर 2020 को अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री पहुंच गया, जो पिछले 12 सालों में सर्वाधिक है।
दिसम्बर के पहले सप्ताह में चढ़ता रहा है तापमान
पिछले 12 सालों में देखा जाए तो दिसम्बर के पहले सप्ताह में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के ऊपर तक चढ़ा है। इसके बाद इसमें कमी ही रही है। केवल साल 2015 में 30 दिसम्बर को दिन का पारा 33.0 डिग्री रेकार्ड किया गया था। इसके अलावा तो पिछले 12 सालों में दिसम्बर महीने के पहले सप्ताह में ही पारा चढ़ा है।
7 दिसम्बर के बाद गिरेगा पारा
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 7 दिसम्बर से पारा गिरना शुरू होगा। रात के साथ दिन के तापमान में भी कमी आएगी। इस बीच तेज धूप निकलने के कारण 35 डिग्री से ऊपर भी जा सकता है।
साल अधिकतम तापमान दिसम्बर
2019 30.0 (05)
2018 31.2 (01)
2017 31.6 (01)
2016 33.8 (07)
2015 33.0 (30)
2014 33.1 (02)
2013 29.0 (01)
2012 30.0 (07)
2011 29.8 (01)
2010 27.0 (01)
2009 30.8 (02)
2008 34.3 (04)

ट्रेंडिंग वीडियो